आबकारी टीम ने पकड़ी अवैध मदिरा, किया गिरफ्तार
सीतापुर रोड डालीगंज क्रॉसिंग समीप अवैध शराब बरामद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में अवैध शराब का कारोबार पकड़ा गया। मंगलवार को आबकारी टीम ने सीतापुर रोड स्थित डालीगंज क्रॉसिंग समीप से अवैध शराब का बड़ी खेप बरामदा की है।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अंतर्गत एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त जोन तथा उप आबकारी आयुक्त प्रभार के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार की बीती रात्रि में मोनिका यादव आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1,विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5,शिखर कुमार मल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 तथा अखिलेश कुमार आबकारी निरीक्षक श्रेत्र 2 को कंपोजिट शॉप
सीतापुर रोड नियर डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से जानकी प्रसाद अग्रवाल पेट्रोल पंप के मध्य से दो 180ml आइकॉनिक व्हाइट,दो 375 ML आइकॉनिक व्हाइट के, ब्लेंडर प्राइड के दो 375 ml एवं 180 ml ,रॉयल स्टैग तीन 180 ml,इंपीरियल ब्लू के एक 180 ml,स्टर्लिंग रिजर्व बी7 के एक 180 ml अवैध मदिरा पकड़ी है।
वहीं विभागीय ऐप से स्कैन करने पर की बियर ट्यूबर्ग स्ट्रांग एस्ट्रल माल्ट बियर प्राप्त हुए मदेय गंज थाने में अभियुक्त राजेश जायसवाल एवं अशोक कुमार जायसवाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं बी एनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । साथ ही
अन्य कार्रवाई में रेस्टोरेंट आदि में मदिरा की अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार की मध्यरात्रि को मोनिका यादव, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 01 , रजनीश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 03 और अरविंद पाल बघेल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 मयस्टाफ द्वारा हजरतगंज स्थित टनाटन रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरापान कराते पकड़ा गया है।
रेस्टोरेंट से कुल 40 पीस सीलबंद बोतल,39 हाय रेंज की खुली बोतल ,40 पीस बियर विभिन्न ब्रांड बरामद हुई। जिसमें समस्त मदिरा उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट से मदिरा बिक्री के बिल भी बरामद किए गए।
रेस्टोरेंट के मैनेजर राकेश कुमार,शिवम् कुमार, अरविन्द कुमार, श्याम सिंह ,संजय कुमार गिरी, कारपोरेट पार्टनर नाजिर शेख के विरुद्ध थाना हजरतगंज में आबकारी व बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टीम में आबकारी सिपाही विवेक आनंद,प्रभात उपाध्याय,अबुल कलाम तथा अंकुर सिंह उपस्थित रहे।



