उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्मराष्ट्रीय

परिवहन मंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एवं केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री को महाकुंभ में आने का दिया न्योता

 

भारत प्रकाश ब्यूरो। महाकुम्भ में आने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को आमंत्रित किया गया। बुधवार को दिल्ली में प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि यह ऐतिहासिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इसे दिव्य, भव्य और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं, सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है, और पर्यावरण संरक्षण के लिए तीन लाख पौधे लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय सुरक्षा चक्र, 2,750 सीसीटीवी कैमरे और अत्याधुनिक एआई आधारित निगरानी प्रणाली का उपयोग होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत 100 बेड का अस्पताल और आईसीयू की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज को सजाने के लिए ’पेंट माई सिटी’ अभियान चलाया गया है, जिसमें 35 लाख वर्गफुट क्षेत्र में वॉल पेंटिंग की गई है। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 101 स्मार्ट पार्किंग स्थल और 1,249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। डिजिटल खोया-पाया केंद्र और गूगल मैप इंटीग्रेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। श्रद्धालुओं के बेहतर आवागमन के लिए 7000 ग्रामीण बसें एवं 350 शटल बसें मेला क्षेत्र में लगाई गई हैं। प्रदूषण मुक्त यात्रा के लिए परिवहन निगम मेला क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button