उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा को ले की बैठक 

जिले के 91 केंद्रों पर होगी उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा को लेकर के बैठक की गयी।

आगामी 6 और 7 सितम्बर को होने वाली उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।

सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोग द्वारा जारी की गई प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी केंद्र व्यवस्थापक गहनता के साथ आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अध्यन करना सुनिश्चित कर ले।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट वीडियो रिकार्डिंग,एनाउंसमेंट कराते हुए बंद करा दिए जाएंगे। जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 22 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 91 केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 2 दिन और 4 पालियों में आहूत की जाएगी। 6 सितम्बर शनिवार एवं 7 सितम्बर रविवार को प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगी।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की पेपर परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिस अभीरक्षा में पहुंचाएं जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद लखनऊ में 1,26,912 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया की सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना समयबद्ध रूप में करा लिया जाए। साथ ही निर्देश दिया की प्रत्येक केंद्र में परीक्षार्थी के मोबाइल आदि जमा कराने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से 91 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापकों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए।

सभी कमरों में प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। यदि कोई कमी है तो तत्काल उसे पूरा किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बारिश के मौसम के दृष्टिगत परीक्षा केंद्र कैंपस में पर्याप्त व्यवस्थाएं, साफ सफाई आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाए।

जिन केंद्रों में जलभराव की संभावना है उनको चिन्हित करते हुए नगर निगम की टीमों की तैनाती कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि अभ्यार्थियों को कोई असुविधा न हो। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि आगामी 3 सितंबर को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहते हुए अपने अपने परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी विशाख जी एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार द्वारा परीक्षा से संबंधित नोडल अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रेलवे को निर्देशित किया गया कि स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में पब्लिक टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था और रोडवेज के जो भी बस अड्डे है उन सब पर स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हेल्पडेस्क की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

हेल्पडेस्क में सिविल डिफेंस तथा रोडवेज,जीआरपी,आरपीएफ के प्रतिनिधि व जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि तैनात होंगे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हेल्प डेस्क में परीक्षा के उपरांत अलग अलग जनपदों को जाने वाली ट्रेनों को समय सारणी, परीक्षा केंद्रो की लोकेशन संबंधित जानकारी व आस पास के रेनबसेरो की लोकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आस पास के जितने भी रैनबसेरे है उनमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए उनकी सूची संबंधित बस अड्डे,रेलवे स्टेशन की हेल्पडेस्क को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उक्त के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों कि व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।

साथ ही आरएम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि सभी बस अड्डों पर स्थापित हेल्पडेस्क में पीए सिस्टम के माध्यम से भी परीक्षा उपरांत बसों के आवागमन की रूटवार जानकारी का एनाउंसमेंट निरंतर कराना सुनिश्चित किया जाए तथा आवागमन के अनुसार रूटवार अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि परीक्षार्थियों के वापसी के समय सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बस अड्डों पर उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों का सुगमतापूर्वक प्रस्थान सुनिश्चित कराएंगे।

साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस सहित मेडिकल कैंप की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी टीजी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, रेलवे, आरएम रोडवेज, नगर निगम, सिविल डिफेंस व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button