जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक
नए पोस्टमार्टम हाउस के प्रपोजल तैयार कर भेजनें के निर्देश

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में जिलाधिकारी विशाल जी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की भी समीक्षा कर नए पोस्ट मार्टम हाउस का प्रपोजल तैयार कर सम्बन्धित अधिकारी को भेजने निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी स्वास्थ्य इकाइयों को जननी सेवा योजना (जेएसवाई) के तहत समय से भुगतान करने और केजीएमयू व रानी अवन्ती बाई जिला महिला अस्पताल को शत प्रतिशत भुगतान के निर्देश दिए गए।
बैठक में संज्ञान में आया कि राम मनोहर लोहिया और बलरामपुर में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में गोसाईंगंज, मोहनलालगंज क्षेत्र से बच्चे कम रेफर हो रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस को निर्देश दिए कि सम्बन्धी क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ)के माध्यम से अति गंभीर कुपोषित (सैम) और मध्यम गंभीर कुपोषित(मैम) बच्चों को रेफर कराया जाये।
इसके अलावा सम्बन्धित क्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षक और सीडीपीओ द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर सैम,मैम बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी में रेफरल कराया जाये। बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये काकोरी, मोहनलालगंज, नगराम, मोहनलालगंज और मलिहाबाद में तीन-तीन टीकाकरण सत्रों की समीक्षा और छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस पर (छाया-वीएचएसएनडी) में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सहित अन्य दी जाने वाली सेवाओं का आकलन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मोहनलालगंज, बक्शी का तालाब और इटौंजा ब्लाक में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की उपस्थित कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनाया जाये और टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की जाये।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को माइक्रोप्लान के अनुसार अपनी गतिविधियों को सम्पादित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह, सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्या चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, डीसीपीएम, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों,
केजीएमयू,राम मनोहर लोहिया अस्पताल, रानी अवन्ती बाई जिला महिला अस्पताल के प्रतिनिधि, सभी सीएचसी अधीक्षक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़, यूएनडीपी सहित अन्य सहयोगी संस्था जेएसआई, पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



