उत्तर प्रदेश
Trending

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक परिचालको की होगी जाँच 

अपर मुख्य सचिव परिवहन ने त्योहारों पर सुरक्षित यात्रा कराने के दिए निर्देश 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। बस की यात्रा को सुगम बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं । गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशन में अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए।

बैठक के दौरान आरएम, एआरएम, आरटीओ एवं एआरटीओ शामिल रहे। उन्होंने दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों की अवधि में यात्रा करने वाले जनमानस को बस स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बसों की साफ-सफाई व धुलाई अच्छे से होनी चाहिए।

आगामी त्यौहारों पर प्रदेश के लोगों को आरामदायक, सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित कराई जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिये कि चालक परिचालक वर्दी में हो, ब्रेथ एनलाइजर से चालकों की चेकिंग की जाए, शराब पीकर गाड़ी चलाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए तथा शिकायत पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने निर्देश दिए कि त्यौहार की अवधि में भीड़ के दृष्टिगत बसों के शेड्यूल संचालन में छूट रहेगी।

जहां भी यात्री उपलब्ध हो, उन क्षेत्रों में बसों का संचालन कराया जाए। बसों को निर्धारित मानक पर चेक करके ही मार्ग पर भेजा जाए।

फिट बसों का ही मार्ग पर संचालन हो। उन्होंने निर्देश दिये कि बसों में पटाखे लेकर यात्रा न हो। चालकों की तथा अवैध संचालन के लिए जॉइंट चेकिंग भी कराई जाए। पर्व अवधि में संचालन दुर्घटना मुक्त हो।

दुर्घटना की स्थिति में उच्चतम स्तर पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जायेगी। साथ ही विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह ने निर्देशित किया कि पर्व अवधि में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अवकाश नहीं लेंगे और न ही अपना स्टेशन छोड़ेंगे।

अपने कार्यों के सफल संचालन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्य योजना बनाएं। पर्व अवधि में प्रदूषण भी नियंत्रित रहे, इसका भी ध्यान रखा जाए।

बैठक में अपर परिवहन आयुक्त, अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा सहित परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button