उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ी

केजीएमयू में द्रोणा के तहत मैराथन का आयोजन 

स्वस्थ भारत खुशहाल भारत बनाने की मुहिम 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में स्वस्थ भारत खुशहाल भारत के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। मंगलवार को संस्थान के एथलेटिक एसोसिएशन ने बीते 1 दिसंबर को 103 वें वार्षिक खेल महोत्सव “द्रोणा” के अंतर्गत मैराथन का आयोजन किया गया । बता दें कि सप्ताह भर चलने वाला वार्षिक खेल 7 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन मैराथन, 2 और 3 दिसंबर को पैरामेडिकल छात्रों और संकाय के ट्रैक और फील्ड इवेंट्स,4 दिसंबर नर्सिंग छात्रों और संकाय के ट्रैक और फील्ड इवेंट्स

5 दिसंबर मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन,5-7 दिसंबर: मेडिकल और डेंटल छात्रों एवं संकाय के ट्रैक और फील्ड इवेंट्स किया जायेगा। जिसे इस मैराथन को डीन एकेडमिक्स डॉ. अमिता जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।वहीं इस मैराथन में 200 से अधिक छात्रों ने मेडिकल और डेंटल संकाय के सदस्यों के साथ भाग लिया। 6 किलोमीटर लंबी मैराथन एसपी ग्राउंड से शुरू होकर डालिगंज क्रॉसिंग, सीएसआईआर होते हुए परिवर्तन चौक तक पहुंची और पुनः वापस एसपी ग्राउंड पर आकर समाप्त हुई। डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. आरएएस कुशवाहा फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष व एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. आरके दीक्षित एथलेटिक एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रो. रश्मि कुशवाहा और अन्य संकाय सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। विभिन्न श्रेणियों में मैराथन के विजेताओ में

विकास कुमार पटेल,ऋिद्धि सिंघल,डॉ. कमलेश्वर सिंह,डॉ. आरएएस कुशवाहा, प्रो. रश्मि कुशवाहा

महिला संकाय श्रेणी में डॉ. वंदना सिंह, डॉ. ज्योति जैन जिसमें दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुष संकाय श्रेणी में डॉ. अंकुर बजाज और डॉ. मनीष क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

आयोजन समिति के सदस्यों में एमबीबीएस 2022 बैच के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी गौरव मुंड,ट्रैफिक पुलिस, संकाय सदस्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button