आईएमए भवन में मना चिकित्सक दिवस
राजधानी में महान चिकित्सक भारत रत्न डॉ. राय को किया याद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। मंगलवार को आईएमए भवन में “डाक्टर्स डे”पर डाक्टरों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ शामिल होकर उपस्थित दर्ज कराई। वहीं महान चिकित्सक, शिक्षाविद एवं भारत रत्न डा. बीसी राय की स्मृति में डाक्टर्स डे मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सोनिया नित्यानन्द वीसी केजीएमयू विशिष्ट अतिथि डा बीएन गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आईएमए यूपी स्टेट एवं विशिष्ट अतिथि डा.एनबी सिंह सीएमओ लखनऊ डा. वीसी राय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ सोनिया नित्यानन्द ने अपने सम्बोधन में डाक्टर्स पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा कहा तथा चिकित्सकों द्वारा मानव संसाधन के सेहत को ठीक कर देश की तरक्की में योगदान की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डा बीएन गुप्ता ने डाक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया।
विशिष्ट अतिथि डा एनबी सिंह सीएमओ लखनऊ ने डाक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया। इसीक्रम में आईएमए अध्यक्ष डा सरिता सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया तथा डाक्टर्स की समस्याओं एवं डा. वीसी राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में युवा चिकित्सकों को बताया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले डाक्टर्स थे डॉ. बीएन गुप्ता, डॉ.एएम खान, डॉ. नीरज बोरा, डॉ. विजय कुमार डॉ. जीपी कौशल डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. सुरेश तलवार, डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. रुखसाना खान, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. सूर्य कांत, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. रामा श्रीवास्तव, डॉ. मनीष टंडन, डॉ. जेडी रावत, डॉ सरिता सिंह,, डॉ. विनीता मित्तल, डॉ. मनोज कुमार अस्थाना, डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी डॉ. अमित अग्रवाल समेत अन्य डॉक्टरों को किया गया।



