विश्व मधुमेह दिवस पर लगा निःशुल्क जाँच शिविर
105 मरीजों की निःशुल्क जाँच कर बांटी दवाएं

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के टुड़िया गंज स्थित अस्पताल में निःशुल्क जाँच शिविर लगाया गया।
शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल एवं कालेज में “विश्व मधुमेह दिवस’ के अवसर पर सेमिनार का आयोजन प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक डा. दिनेश कुमार मौर्य के निर्देशन किया गया।
साथ ही निःशुल्क शुगर जाँच शिविर में औषधि वितरण और शुगर की जाँच कर परामर्श और दवाएं वितरित की गयी। शिविर के दौरान लगभग 105 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया। मरीजों को डायबिटीज के रोकथाम के भी उपाय भी बताये गये।
कार्यक्रम का आयोजन डा. शरद जौहरी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या एवं आहार विहार पालन करने से मधुमेह पर कन्ट्रोल किया जा सकता है। वहीं
प्रभारी चिकित्सालय डा. धर्मेन्द्र ने बताया कि नियमित व्यायाम, पैदल टहलना एवं योगाभ्यास करने से शुगर कन्ट्रोल में सहायक है।
कार्यक्रम में शिक्षक, चिकित्सक, एमडी, छात्र, छात्रायें, रेजीडेन्ट चिकित्सक,डा प्रियाशी सिसौदिया मौजूद रही।



