उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

परिवहन निगम चालक परिचालकों को मिला बोनस

 परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। परिवहन निगम चालक परिचालको को दस हज़ार बोनस प्रदान किया गया। मंगलवार को

महाकुंभ- 2025 में ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के चालकों,परिचालकों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित ₹10000 बोनस की राशि प्रदान कर दी गई। कुल 24071 चालकों,परिचालकों को ₹10000 की धनराशि उनके खाते में भेजी गई है। कुल 24 करोड़ 71 लाख की राशि प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के चालकों परिचालकों को प्रदान किया। इसमें 11786 चालक एवं 12285 परिचालकों सहित कुल 24071 कर्मी सम्मिलित हैं। मंगलवार को

यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवहन निगम के चालकों,परिचालकों के उत्साहवर्धन के लिए प्ररेणा का कार्य करेगा। इससे प्रेरणा लेकर आने वाले समय में हमारे चालक, परिचालक और बेहतर सुविधाएं जनता को मुहैया कराएंगे।

परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ – 2025 में सभी 19 क्षेत्रों से चालकों,परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी। आगरा क्षेत्र से कुल 1385, गाजियाबाद से 1469, मेरठ से 1413, सहारनपुर से 994, अलीगढ़ से 1284, मुरादाबाद से 1358,बरेली से 1149, हरदोई से 1803, इटावा से 1235, कानपुर से 1387, झांसी से 574,लखनऊ से 2162, अयोध्या से 725,प्रयागराज से 1522,आजमगढ़ से 1163, गोरखपुर से 1424, वाराणसी से 1116, चित्रकूट से 927,एवं देवीपाटन मंडल से 981 चालकों परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि सभी चालकों,परिचालकों ने पूरी लगन, ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करते हुए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य से लाने एवं उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने का कार्य किया। इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इसका श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है। जिनके कुशल नेतृत्व, प्रबंधन एवं मार्गदर्शन के कारण लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button