रक्तदान सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला
एसजीपीजीआई में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर चिकित्सा संस्थानों में रक्तदान शिविर लगाया गया। बुधवार को
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान की महान भावना को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य जीवनदायी रक्तदान के महत्व को उजागर करना और समाज में अधिक से अधिक लोगों को इसमें सहभागी बनने के लिए प्रेरित करना था। रक्तदान शिविर के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता
“रक्तदान करें, आशा दें, मिलकर बचाएँ जीवन” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल टेक्नोलॉजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों की कृतियों में करुणा और एकजुटता का संदेश देखने को मिला।
वहीं विजेताओं को संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर आरके धीमन द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही
आमजन को सीधे जोड़ने के लिए संस्थान परिसर में प्रातः रजिस्ट्रेशन काउंटर, नई ओपीडी के समीप एवं पीआरए और कैफेटेरिया के बीच का खुले प्रांगण में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। नाटकों के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया।जिससे मरीजों, परिजनों और आगंतुकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में स्वैच्छिक रक्तदाताओं, रक्तदान आयोजकों तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 50 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं को मानवीय सेवा और स्वैच्छिक रक्तदान की प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
प्रो. गोपाल सिंह, डीन, मास कम्युनिकेशन संकाय, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ,
प्रो. आरके धीमन,निदेशक,प्रो. देवेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,प्रो. प्रीति एल्हेंस, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन द्वारा सभा को संबोधित करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला बताया तथा समाज के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में
कार्यक्रम का समापन डॉ. पल्लवी रानी, एसिस्टेंट प्रोफेसर, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने रक्तदाताओं, प्रतिभागियों और आयोजकों के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



