उत्तर प्रदेशकारोबार

आलमबाग व्यापार मंडल की चुनाव प्रक्रिया तेज

26 नामांकन फार्म बिक्री, 13 फॉर्म हुए जमा 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। लखनऊ व्यापार मंडल के दिशा निर्देशों के क्रम में आलमबाग व्यापार मंडल चुनाव की घोषणा कर दी गई है। व्यापार मंडल के घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 2 मार्च व 3 मार्च को नामांकन फार्म बिक्री और जमा करने की अन्तिम तिथि लागू की गयी थी। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल विरमानी एवं सहयाक चुनाव अधिकारी देवेन्द्र गुप्ता ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि 3मार्च सायं 4बजे तक कुल 8 पदों के लिए 12 प्रत्याशियों के सापेक्ष में 26 नामांकन फार्म बिक्री किए गए। जिसमें 13 नामांकन फार्म जमा हो चुके हैं। वहीं लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा नामांकन फार्म जमा होने तक चुनाव कार्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्णरूप से निष्पक्ष हो इसकी लखनऊ व्यापार मण्डल की पूर्ण प्रतिबद्ध है। साथ ही अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने आलमबाग के व्यापारियों एवं प्रत्याशियों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि चुनाव वोटर लिस्ट से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी एवं निष्पक्ष रहेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button