राजधानी में डॉक्टरों ने किया वॉकथॉन
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयुर्वेद के बताये फायदे

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में डॉक्टरों ने वॉकथॉन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। सोमवार को आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डीके मौर्य के निर्देशन में जागरूकता रैली निकाली गयी।
जिसे कॉलेज परिसर से प्रारंभ हो कर ऐश बाग रामलीला मैदान होते हुए नुक्कड़ नाटक कर जागरूक करते हुए यथा स्थान पर सम्पन्न हुई। वहीं नुक्कड़ नाटक की थीम आयुर्वेद का प्रचार प्रसार एवं आयुर्वेद के द्वारा सब रोगों का इलाज के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, चिकित्सक, छात्र एवं छात्रायें मौजूद रही। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द
कुमार प्रभारी क्रीड़ा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रो राजबहादुर यादव एवं डॉ रेखा बाजपेई ने सभी का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रो पीसी चौधरी, डा शची श्रीवास्तव, डाक्टर जितेंद्र उपस्थित रहे।



