उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्मबड़ी खबरराष्ट्रीय

राजधानी में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब 

राजाजीपुरम, लगाकर चौक सहित चहूं ओर जय- जयकार

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी स्थित भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में चौक चौराहे सहित चहूं ओर जय-जय कार से गूंज उठा। शुक्रवार को राजाजीपुरम क्षेत्र में वैष्णो देवी सेवा संस्थान द्वारा निरंतर 11 वर्षों से आयोजित होने वाली भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गयी।

वहीं रथ यात्रा संयोजक करुण कृष्ण दास (करुणेश) ने बताया कि यह यात्रा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अमर बलिदानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क सेक्टर 12 राजाजी पुरम से प्रारंभ होकर बाबा की बगिया, सपना कॉलोनी, मिनी स्टेडियम, रूपम टेलर चौराहा राजू श्रीवास्तव चौराहा, ई ब्लॉक मार्केट, टैक्सी स्टैंड, शहीद भगत सिंह चौराहा, घंटेश्वर शनिदेव मंदिर होते हुए पुनः यथा स्थान पर पहुंची।

यात्रा से पूर्व अपराह्न में भगवान को 221 प्रकार के व्यंजनों का राजभोग लगाया गया। जिसमें 108 प्रकार के भोजन व 56 प्रकार की मिठाइयां व 56 प्रकार की नमकीन भोग लगाया गया। खासकर जो 108 प्रकार के भोजन का भोग लगेगा,वह समाज के सभी वर्गों के भक्तों द्वारा उनके घरों पर ही निर्मित किया गया है। इसी क्रम में

भगवान को विशेष वस्त्र आभूषण से सुसज्जित किया गया। यह भी भक्तों द्वारा स्वयं बनाया जाता है । भोग के पश्चात संस्था द्वारा संचालित श्रीमद् भागवत गीता कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा मधुर भजन कीर्तन का भी गायन किया गया ।

इसके पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर व प्रशांत भाटिया की उपस्थिति में भगवान की आरती कर भगवान को रथ पर विराजमान कर सायं 5 बजे यात्रा आरंभ हुई । संयोजक करुण कृष्ण दास (करुणेश) ने यह भी बताया कि 4 किलोमीटर की यात्रा लगभग 4 घंटे में संपन्न हुई तथा इस यात्रा के दौरान समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत स्थल बनाए गए। जहां भगवान की आरती पूजन के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए जलपान का प्रबंध भी रहा, यात्रा की पूर्णता पर सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद भंडारे की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा किया गया।

जिसमें भक्तों को भगवान का महाप्रसाद वितरित किया गया । यात्रा आयोजन समिति प्रत्येक वर्ष यात्रा के माध्यम से समाज को एक नया संदेश देती है। जैसे गत वर्ष पर्यावरण संरक्षण की थीम थी उसी प्रकार इस वर्ष नशा निषेध की थीम के माध्यम से समाज को नशे के अवगुणों से अवगत कराया गया ।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ( प्रदेश महामंत्री भाजपा ) व मुकेश शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष भाजपा आनंद द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, उच्च न्यायालय लखनऊ शासकीय अधिवक्ता एड. वीके सिंह एवं सभी क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अभय उपाध्याय (निखिल) , नवीन पांडे, डॉ पंकज भारतवासी, विवेक मिश्रा, अनुज गुप्ता, कुलदीप, राघव सिंह, रूपेश गुप्ता, आयास दीक्षित, बाबूलाल, विश्व हिंदू परिषद से योगेश तिवारी व पंकज तिवारी, पूनम तिवारी, राज केशर, संतोष सिंह, निर्मल पांडे , श्याम, शिवपाल सांवरिया, राजीव कृष्ण त्रिपाठी विशाल वर्मा, एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा

चौक के ऐतिहासिक बड़ी काली मंदिर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गयी। जिसमें उत्तर प्रदेश मराठा समाज अध्यक्ष उमेश पाटिल एवं उत्तर भारत, इब्जा के नार्थ इंडिया प्रमुख अनुराग रस्तोगी, इब्जा के उपाध्यक्ष दीपक दुबे भी रथ यात्रा में शामिल रहे। इसके साथ उमेश पाटिल द्वारा कन्या पूजन और कन्याभोज कराया गया। वहीं बड़ी कालीजी मन्दिर के अध्यक्ष महंत स्वामी विवेकानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button