उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

बलरामपुर डॉक्टरों की टीम ने महिला की सफल सर्जरी, 3 किलो का ट्यूमर निकाला

निदेशक ने समस्त टीम को दी बधाई

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। बलरामपुर चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम लगातार नित नए कीर्तिमान हासिल कर रही है। शनिवार को अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित महिला की सर्जरी करने में सफलता अर्जित की है। गोंडा के धसुआ खाल मनकापुर की रहने वाली 45 वर्षीय पेट दर्द व सूजन की दिक्कत से कराह रही थी और बीते माह 2 जनवरी में अस्पताल की ओपीडी में भर्ती हुई थी। जिसकी डॉक्टरों ने विस्तृत जांच में पाया कि मरीज बीकरन्यूट्स अक्ट्रस (डुप्लीकेशन ऑफ़ अटरस ) एवं मल्टीप्ल फाइबरोइड ट्यूमर से ग्रसित थीं। इसके अलावा मरीज को हाइपरटेंशन हाइपोथायरायडिज्म और हाइपोकैलेमिया जैसी गंभीर बीमारियां भी थीं। इसके पहले पूर्व में मरीज का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज गोंडा एवं पीजीआई में किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन जटिलताओं के कारण संभव नहीं हो पाया। जिसमें मरीज का पिट्यूटरी ग्लैंड का ऑपरेशन 7 वर्ष पूर्व हो चुका था। जिससे निश्चेतना देना भी चुनौतीपूर्ण था। इस मामले में एनेस्थीसिया एवं न्यूरो सर्जन से गहन चर्चा के बाद 5 फरवरी यानि बीते बुधवार को को चिकित्सालय में ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।वहीं 2 घंटे ऑपरेशन में बड़ी मेहनत और सावधानी के साथ बिकोर्नुते बीकरन्यूट एक्ट्रेस एवं ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। ट्यूमर का साइज 30X22cm तथा वज़न 3 किलो था। सर्जरी के दौरान 2 यूनिट रक्त चढ़ाना पड़ा। वहीं ऑपरेशन टीम में डॉ. एसआर समद्दर (सर्जन)डॉ. शुभम गोयल (रेजिडेंट सर्जन),डॉ. पीयूष कुमार (निश्चेतना विशेषज्ञ),डॉ. अंजुम (एसआर एनेस्थीसिया),डॉ. शिफा जावेद (जेआर ,एनेस्थीसिया),सहायक स्टाफ में महेंद्र कुमार एवं सुमैया का महत्वपूर्ण योगदान रहा । मरीज से निकाले गए स्पेसिमेन को पैथोलॉजी विभाग में सुरक्षित रखा गया। निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि इस दुर्लभ एवं जटिल सर्जरी का सफल निष्पादन हमारे चिकित्सकों की दक्षता और समर्पण को दर्शाता है। मरीज की जटिल चिकित्सीय स्थिति को देखते हुए यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी टीम ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय हमेशा उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button