उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

डिप्टी सीएम जानकीपुरम क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की परखी हकीकत 

डायरिया मरीजों के चलते लगातार स्वास्थ्य शिविर चलाने के निर्देश

 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में डायरिया के मरीजों की मिलने के चलते डिप्टी सीएम में जमीनी हकीकत को देखा।

रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विभागीय, नगर निगम व जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि क्षेत्र में जब तक डायरिया का एक भी मरीज रहेगा, स्वास्थ्य शिविर को लगातार संचालित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई, नाली निर्माण व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

जानकीपुरम विस्तार में विगत दिवस डायरिया के फैलने से लोग बीमार हो रहे थे। डिप्टी सीएम के निर्देश पर इलाके में स्वास्थ्य शिविर का संचालन शुरू किया गया। डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को खुद ग्राउंड जीरो पर उतर आए। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य, नगर निगम व जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया। कहा कि जब तक इलाके में डायरिया का एक भी मरीज रहेगा, स्वास्थ्य शिविर को लगातार संचालित किया जाएगा। उन्होंने शिविर को खुले स्थान की जगह, पास ही एक विद्यालय में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए।

डिप्टी सीएम ने डायरिया प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। मरीजों के परिजनों से मिले, हर संभव मदद एवं निःशुल्क उपचार हेतु आश्वस्त किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल ही क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई कार्य कराया जाए। पानी की टंकी की रिपेयरिंग, सफाई एवं नाली निर्माण के भी निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने पास ही पार्क का भी निरीक्षण किया। घास कटवाने एवं पार्क की सफाई कराने के निर्देश भी दिए।

बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन की तत्काल तैनाती के निर्देश..

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जानकीपुरम स्थित ट्रॉमा सेंटर में तत्काल ही बाल रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजीशियन की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक योगेश शुक्ला, पार्षद दीपक कुमार, अधिवक्ता विनय पांडे, प्रेम श्रीवास्तव, डीजी हेल्थ डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता जी, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ डॉ. एनबी सिंह, जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button