उत्तर प्रदेशजीवनशैली

बालरोग अकादमी की नई कार्यकारिणी गठित

डॉ. शालिनी भसीन को नवीन अध्यक्ष का मिला कार्यभार

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। भारतीय बालरोग अकादमी की नवीन कार्यकारिणी गठित की गयी। सोमवार को भारतीय बालरोग अकादमी की लखनऊ शाखा की नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया। जिसमें शाखा की पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मला जोशी ने नयी अध्यक्ष डॉ शालिनी भसीन को पदभार सौंपा गया । सचिव डॉ उत्कर्ष बंसल और कोषाध्यक्ष डॉ आशीष वर्मा का कार्यकाल जारी रहेगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ शालिनी भसीन ने बाल रोग विशेषज्ञों को अधिक से अधिक बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को करने का सन्देश दिया। डॉ उत्कर्ष बंसल ने बताया की लखनऊ शाखा को इस बार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया। लखनऊ के बालरोग विशेषज्ञ ने भारतीय बाल अकादमी के द्वारा संयोजित एनीमिया दिवस, विश्व स्तनपान सप्ताह, ओ आर एस सप्ताह, थैलेसीमिया दिवस, मोटापा दिवस, ऑटिज्म दिवस, पूरक आहार दिवस, एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह, अस्थमा दिवस, पोषण माह, डाउन सिंड्रोम दिवस, न्यूमोनिया दिवस, नवजात सप्ताह, किशोर सप्ताह जैसी अनेकों गतिविधियों में जागरूकता कार्यक्रम किये और अभिभावकों को बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके अलावा लखनऊ बालरोग अकादमी ने बहुत सारे शिविर आयोजित किये जिसमें निशुल्क परामर्श और दवाइयां वितरित की गयीं तथा अनाथालय में बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। बालरोग विशेषज्ञों ने विद्यालयों में जाकर बच्चों को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के विषय में बताया तथा पुनर्जीवन अभियान के अंतर्गत उनको कार्डियोपल्मोनरी सक्सिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण भी दिया। कार्यक्रम में अपने विशेष योगदान के लिए लखनऊ बालरोग आदमी ने डॉ सलमान खान, डॉ अनुराग कटियार, डॉ निर्मला जोशी, डॉ एकांश राठौरिया और डॉ सीतांशु श्रीवास्तव को लैप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यकारिणी में अगले वर्ष के अध्यक्ष के तौर पर डॉ अमित रस्तोगी को चुना गया। उपाध्यक्ष डॉ जीएल अग्रवाल बने और कार्यकारिणी सदस्य डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ आयुष रस्तोगी, डॉ अभिनव अग्रवाल, डॉ अखिलेश पांडे, डॉ श्रुति, डॉ प्राजंलि सक्सेना, डॉ नवीन शर्मा, डॉ संजय त्रिपाठी, डॉ ताहिर गाजी, डॉ त्रिभुवनेश यादव नामित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइएपी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ अजय श्रीवास्तव और उत्तर प्रदेश शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय निरंजन थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ उत्कर्ष बंसल ने धन्यवाद के साथ सभी बालरोग विशेषज्ञों से जनता को बाल स्वास्थ्य और विकास के प्रति जागृत करने के अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button