उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

16 को अटल पुण्यतिथि पर होगा पुस्तक का विमोचन

 डिप्टी सीएम ने 'अटल ' के जीवन पर आधारित लिखी पुस्तक

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पुस्तक का विमोचन किया जायेगा।

हर वर्ष महान राजनेता, लेखक व कवि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में रचनात्मक कार्यक्रम करने वाले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अटल पर केंद्रित पुस्तक लिखी है। जिसका विमोचन अटलजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 16 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में होगा ।

इस पुस्तक में”अतुलनीय अटल ( व्यक्तित्व,विचार व विरासत )” पुस्तक में बतौर लेखक ब्रजेश पाठक ने अटल की प्रेरक जीवन दर्शन और उनकी वैचारिक विरासत से अवगत कराया है। इस पुस्तक में

राष्ट्रवाद, भारतीयता और भारतीय भाषाओं के सशक्तिकरण के लिए लिखे गए विचारक एवं लेखक अटल के तीन लेख संग्रहित हैं, जो साठ के दशक में लिखा गया था । पुस्तक में ब्रजेश पाठक ने अटल के तीन भाषणों को भी संकलित किया है जो उन्होंने तीन बड़े अवसरों पर बोला था ।

भारतीय विदेशमंत्री के संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर पहली बार हिंदी में दिया गया उनका संबोधन इस पुस्तक में प्रकाशित है । प्रधानमंत्री बनने के पश्चात लाल किले की प्राचीर से दिया गए प्रथम भाषण के अलावा जनसंघ के अध्यक्ष बनने के बाद दिया गया।

पहला ऐतिहासिक उद्बोधन भी पुस्तक में पढ़ा जा सकता है । अतुलनीय अटल में ब्रजेश पाठक ने कवि अटल की उन कविताओं को भी चयनित किया है जो अटल ने बड़े अवसरों पर लिखा है और जिन्हें वे बार -बार अपने भाषणों में उद्धृत करते रहे ।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल पर पुस्तक लिखने का ध्येय नई पीढ़ी को उनके विचारों और विरासत की जानकारी देना है । अटल कवि, लेखक , विचारक और जन नेता अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे ।

अटल की जीवनी अपने आप ने समकालीन भारतीय राजनीति और लोकसंघर्षों के साथ साथ देश के नवनिर्माण की कथानक का प्रतिनिधित्व करती है, जो हर किसी विशेषकर राजनीति, साहित्य और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button