राजधानी में दो मेडिकल चिकित्सा संस्थानों के मध्य समझौता
प्रत्येक जिलों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य के तहत एमओयू

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्रदेश के प्रत्येक जिलों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने को लेकर दो चिकित्सा संस्थानों के मध्य समझौता किया गया।
मंगलवार को हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ सफेदाबाद, बाराबंकी और डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
जिसका उदेश्य मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की उस दूरदर्शी पहल के अनुरूप राज्य के प्रत्येक जिलों में उन्नत ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें आरएमएल जो कि राज्य का सर्वोच्च सुपर-स्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान है।
इस लिए पड़ोसी ज़िलों को तकनीकी सहायता और विशेषज्ञ सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी उद्देश्य को सुदृढ़ करने के लिए यह एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
समझौता के प्रमुख बिंदुओ में..
• RMLIMS द्वारा HIMS को तकनीकी मार्गदर्शन, विशेषज्ञ प्रशिक्षण, नियामकीय दस्तावेज़ीकरण में सहायता तथा प्रारंभिक ट्रांसप्लांट प्रक्रियाओं में सुपरविजन प्रदान किया जाएगा।
>> HIMS किडनी, कॉर्निया, लिवर एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, ICU, OT तथा लैब सुविधाओं का विकास करेगा।
>> दोनों संस्थान संयुक्त रूप से अंगदान जागरूकता अभियान को भी प्रोत्साहित करेंगे। समझौता हस्ताक्षर के दौरान आरएमएल निदेशक डॉ. सीएम सिंह, डॉ. इश्वर राम दयाल, एचओडी यूरोलॉजी, डॉ. भूवन चन्द्र तिवारी एचओडी कार्डियोलॉजी
,डॉ. अभिलाष चन्द्र, एचओडी नेफ्रोलॉजी उपस्थित रहे। साथ ही हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ की तरफ से
डॉ. दीपक मालवीय, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, वरुण श्रीवास्तव, ग्रुप सीईओ मौजूद रहे।
इस एमओयू से बाराबंकी सहित आसपास के जिलों के लिए उन्नत तृतीयक स्वास्थ्य सुविधाओं के एक नए युग की शुरुआत है। जिसके माध्यम से जीवनरक्षक ट्रांसप्लांट सेवाएँ अब स्थानीय स्तर पर सुलभ होंगी।



