उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

आरएमएल में एनेस्थीसिया पर तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन

 विषय विशेषज्ञ देंगे छात्रों को नई जानकारी

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। छात्रों को एनेस्थीसिया पर ज्ञानार्जन के लिए तीन दिन से कोर्स का आयोजन होने जा रहा है। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एनेस्थीसियोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा तीन दिवसीय कल 18 से 20 अप्रैल तक एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन होगा।

जिसमें देश भर से आने वाले विषय विशेषज्ञयों द्वारा छात्रों को एनेस्थीसिया की नई तकनीकों एवं सावधानियों के बारे में अवगत कराया जायेगा। यह कार्यक्रम एनेस्थीसिया के एमडी एवं डीएनबी के छात्रों की आने वाली परीक्षा को देखते हुए आयोजित किया गया है। जिससे छात्रों को परीक्षा में काफी अधिक मदद मिलेगी। यह कोर्स लखनऊ ही नहीं अपितु पूरे देश से आये छात्रों को उनकी आने वाली परीक्षा के लिए ज्ञानवर्धित करेगा।

पदम्श्री डॉ वीके राव, पूर्व अध्यक्ष एनएबीएच एवं एनबीई, डॉ.जेवी देवतीया पूर्व अध्यक्ष आईएसए, हेड एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, डॉ. मुरलीधर कांची हेड कार्डियक एनेस्थीसिया यूनिट नारायणा हृदयालय बैगलौर, डॉ. प्रभात तिवारी हेड एनेस्थीसिया विभाग, एसजीपीजीआई, डॉ मोनिका कोहली हेड एनेस्थीसिया विभाग, केजीएमयू सहित कई अन्य वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा इस कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (ब्रिगे.) टी. प्रभाकर जी, पूर्व कुलपति उप्र चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. पीके सिंह, पूर्व निदेशक एम्स पटना, एवं पूर्व कुलपति उप्र चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई एवं प्रो.दीपक मालवीय, पूर्व निदेशक, और संरक्षक के रूप में संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में आयोजन अध्यक्ष प्रो पीके दास एवं डॉ ममता हरजाई, सचिव डॉ शिवानी रस्तोगी, साइंटिफिक सचिव डॉ मनोज कुमार गिरी, डॉ अनुराग अग्रवाल, डा.विरेन्द्रकुमार, डॉ सुजीत राय, डॉ. मनोज त्रिपाठी, डॉ. एसएस नाथ, डॉ. सूरज कुमार, डॉ शिल्पी मिश्रा, डॉ.समीक्षा परासर, डॉ. निधि शुक्ला, डॉ.कृति नागर, डॉ प्राची सिंह, डॉ. स्मारिका मिश्रा, डॉ संदीप यादव, डॉ शरीफ आलम, डॉ रचना गुप्ता समेत अन्य संकाय सदस्य, सीनियर, जूनियर रेजीडेंट सहित अन्य जनपदों से चिकित्सक उपस्थित रहेंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button