उत्तर प्रदेशजीवनशैलीराष्ट्रीय

रक्षामंत्री से मिला इप्सेफ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन 

प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की गिनाई समस्याएं, मिला आश्वासन 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर इप्सेफ़ पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री से मुलाक़ात की। रविवार को इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री से उनके आवास पर भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में अतुल मिश्रा उपमहासचिव,सुरेश रावत उपाध्यक्ष , अजय वीर यादव ,बाबूलाल शर्मा दिल्ली से,शाह फ़ैयाज़ जम्मू से ,ऋषभ तिवारी विधि सलाहकार उपस्थित थे। वीपी मिश्र ने बताया कि आठवां वेतन आयोग का गठन, आयकर सीमा में 12 लाख तक छूट देने ,पेंशन में सेवानिवृत्ति पर 50 प्रतिशत पेंशन देने एवं अन्य सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित दिया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि 25 वर्ष किस जगह 20 वर्ष पर पूरी पेंशन देने एवं जीपीएफ बहाल करने की मांग की। श्री मिश्र ने उन्हें अवगत कराया कि भर्ती की अधिकतम सीमा 40 वर्ष होने के कारण ऐसे कर्मचारी 20 वर्ष की सेवा पर पूरी पेंशन के साथ सेवानिर्वृत्त होते हैं इसलिए 25 वर्ष की जगह 20 वर्ष की सेवा पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पूर्व की भांति पूरी पेंशन दी जाए । इसके साथ ही जीपीएफ को बहाल किया जाए। साथ ही आग्रह किया है कि आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन देने सेवा सुरक्षा एवं रिक्त पदों पर विनियमितीकरण करने के लिए नियमावली प्रख्यापित की जाए जिससे ऐसे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके तथा वे उनके परिवार का सुचारू रूप से भरण पोषण हो सके। वहीं रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया की पेंशन में जो कमियां रह गई है,उसमें सुधार किया जाएगा। आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा ,वेतन आदि में वांछित सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कर्मचारी को अपना परिवार का अंग मानते हैं इसलिए उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button