राजधानी में विद्यार्थी परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन
क्षेत्रीय और प्रांतीय स्तर पर भी सचिवालय स्थापित करने का लिया संकल्प

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
सोमवार को कैसरबाग स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के नवनिर्मित क्षेत्रीय सचिवालय का भव्य उद्घाटन हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, विशेष अतिथि के रूप में राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं अल्संख्यक मंत्री दानिस अंसारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना-काल के 77 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, जो एक लंबा और महत्त्वपूर्ण कालखंड है। स्थापना-काल से लेकर वर्तमान तक के कार्यों एवं दस्तावेज़ों को संरक्षित रखने के लिए अभाविप ने अखिल भारतीय स्तर के साथ-साथ क्षेत्रीय और प्रांतीय स्तर पर भी सचिवालय स्थापित करने का संकल्प लिया है।
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, “अभाविप का कार्य सभी क्षेत्रों में तेज़ी से आगे बढ़ा है और विद्यार्थी परिषद ने असंख्य विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
सभी विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप कार्यों में लगाना तथा नवाचारों के माध्यम से उन्हें जोड़ना आवश्यक है। अभाविप द्वारा स्थापना-काल से ही अनेक विषयों पर कार्य किया गया है, जिनकी समीक्षा करते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे ऐसे नवाचार सराहनीय हैं और अपेक्षा है कि विद्यार्थी परिषद नित नए कीर्तिमान स्थापित करती रहे।
अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.राजशरण शाही ने नवनिर्मित सचिवालय के उद्घाटन पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सह-प्रचार प्रमुख मनोजकांत, अभाविप पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई, अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, क्षेत्रीय सचिवालय सचिव अभिनव मिश्र सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



