बीएसएनएल की 25 वर्षो की यात्रा पूरी, निकाली पद यात्रा
मुख्य महाप्रबंधक ने पौधरोपण कर मनाई रजत जयंती

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। भारत संचार निगम ने अपनी 25 वर्षो की यात्रा पूरी कर ली है। बुधवार को
भारत संचार निगम लिमिटेड लाप्लास परिसर में स्थापना के 25वें वर्ष (रजत जयंती वर्ष) को उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। वहीं
रजत जयंती समारोह के दौरान एके गर्ग मुख्य महाप्रबंधक, यूपीई सर्किल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बीएसएनएल की उपलब्धियों, आत्मनिर्भर भारत में उसकी भूमिका और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह सामूहिक उपस्थिति बीएसएनएल परिवार की एकता, प्रतिबद्धता और 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के प्रति गर्व को दर्शाती है।
तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक, द्वारा दूरसंचार सदन परिसर, लाप्लास में वृक्षारोपण किया। इस पहल का उद्देश्य रजत जयंती दिवस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण के प्रतीक के रूप में यादगार बनाना तथा हरित भारत के निर्माण में बीएसएनएल की सहभागिता को रेखांकित करना है।
इसके अलावा रजत जयंती समारोह के अंतर्गत प्रातः 10:30 बजे एक भव्य पदयात्रा रैली,रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दूरसंचार सदन, लाप्लास से सीजीएमटी यूपीई सर्किल कार्यालय हलवासिया, हजरतगंज तक आयोजित पदयात्रा रैली में सम्मिलित हुए। इसी क्रम में
रैली के समापन पर, भारत संचार निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से समस्त बीएसएनएल परिवार को संबोधित किया गया। उन्होंने अपने ऑनलाइन संबोधन के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों तथा संगठन की मूल भावना के प्रति एकजुट होकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराने की शपथ दिलाई।
ग्राहक की सेवा गरिमा और विश्वास के साथ करना है, और ऐसा नेटवर्क प्रदान करना है जो सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती हो।
नए कस्टमर सर्विस सेंटर का उद्घाटन..
रैली के समापन पर, सीजीएमटी कार्यालय, हलवासिया, हजरतगंज में एक नए कस्टमर सर्विस सेंटर का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस आधुनिक सेंटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को त्वरित, सुविधाजनक एवं बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएगी।
लगा रक्तदान शिविर..
रजत जयंती दिवस के अवसर पर सामाजिक दायित्व के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस पहल ने बीएसएनएल परिवार की मानवीय संवेदनाओं, समाज के प्रति प्रतिबद्धता और जनसेवा की भावना को प्रदर्शित किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से इसमें भाग लिया।
दोपहर में सर्किल प्रशासन टीम एवं सर्किल मोबाइल टीम के बीच वॉलीबॉल फाइनल मैच आयोजित हुआ। यह प्रतियोगिता टीम भावना, सौहार्द एवं खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने का प्रतीक रही। जिसमें सर्किल मोबाइल टीम विजेता घोषित की गई।
रजत जयंती वर्ष के अवसर पर भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम, कैसरबाग में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे इस अवसर पर बीएसएनएल के अधिकारी, कर्मचारी, आमंत्रित अतिथि एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारतीय कला, संगीत और नृत्य की विविध प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बीएसएनएल सिल्वर जुबली प्लान..
इस ऐतिहासिक अवसर को विशेष एवं स्मरणीय बनाने के लिए बीएसएनएल एक बीएसएनएल सिल्वर जुबली प्लान (एसटीवी 225) लेकर आया है जिसमे अनलिमिटेड कॉल सभी नेटवर्क पर, अनलिमिटेड डाटा (2.5 GB प्रतिदन, उसके पश्चात स्पीड 40Kbps रहेगी) एवं 100 एसएमएस प्रतिदिन प्रदान की जा रही है जिसकी वैधता 30 दिन है
आईईटी छात्रों को 4G तकनीक की जानकारी..
इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक (सीएम) द्वारा आरटीटीसी, लखनऊ में आईईटी लखनऊ के छात्रों को 4G मोबाइल सेवा की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में कुल 35 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ज्ञात हो कि
बीएसएनएल अपनी स्थापना के 25वें वर्ष पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कर लिया है। यह नेटवर्क भविष्य में 5G एवं 6G में अपग्रेड के लिए भी तैयार है।



