एनसीसी कैडेटो के लिए स्कूबा डाइविंग कैंप
कैंप में लगभग 15 सौ कैडेटो ने किया प्रतिभाग

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एनसीसी कैडेटो के लिए स्कूबा डाइविंग कैंप लगाया गया।
एनसीसी निदेशालय के तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित स्कूबा डाइविंग कैंप का सफल समापन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में किया गया। यह कैंप 19 अगस्त से 14 अक्टूबर तक लगाया गया।
जिसे मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय द्वारा 19 अगस्त को लखनऊ में कैंप का उद्घाटन किया गया।
इस प्रशिक्षण का समन्वय एनसीसी ग्रुप मुख्यालय द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण स्कूबा डाइविंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (SDFI) द्वारा प्रदान किया गया।
कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को साहसिक एवं जल आधारित गतिविधियों का अनुभव प्रदान करना था। साथ ही उनमें जल के प्रति आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और जीवनोपयोगी कौशलों का विकास करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य रहा।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए 11 एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के लगभग 1500 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक इस कैंप में भाग लिया।
कैडेट्स को स्नॉर्कलिंग और स्कूबा (सेल्फ Contained अंडरवॉटर ब्रीथिंग Apparatus) डाइविंग का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण कमांडर सुमित घोष (सेवानिवृत्त), उपाध्यक्ष SDFI, कमांडर विजय चौधरी (सेवानिवृत्त) तथा सुश्री अर्चना सरदाना जो कि प्रसिद्ध बेस जम्पर, पर्वतारोही, स्काईडाइवर एवं स्कूबा डाइवर हैं के मार्गदर्शन एवं उनकी अनुभवी टीम की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
इस कैंप ने कैडेट्स में अत्यधिक उत्साह और प्रेरणा उत्पन्न की तथा उन्हें साहसिक खेलों, नेतृत्व, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया,जो कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के मूल मूल्य हैं।



