नशीली दवा की बिक्री पर एफएसडीए टीम ने फर्म को किया सीज
फर्म मालिक के खिलाफ एफआईआर कराई दर्ज

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में नशीली दवा फर्म संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी। कोडीन कफ सिरप औषधि जो ईदीका लाइफ साइंसेज ट्रांसपोर्ट नगर के जाच में अभिलेख प्राप्त किया गया था।
कार्रवाई के क्रम में बीते 12 अक्टूबर को श्री श्याम फार्मा अमीनाबाद पर छापे की कार्रवाई की गई। जिसमें छापे के दौरान फर्म बंद पायी गयी और जब प्रोपराइटर को फोन करके सूचना दी गयी,फिर भी फर्म मालिक द्वारा अपने औषधी प्रतिष्ठान पर उपस्थित नहीं हुआ।
जिसके कारण 12 अक्टूबर औषधी प्रतिष्ठान को सील किया गया था। वहीं जांच के दौरान पाया गया कि भारी मात्रा में कोडिन युक्त सिरप विनोद फार्मा सुल्तानपुर को विक्रय किया गया है और जब जांच की गई तो विनोद फार्मा द्वारा यह बताया गया कि मैं उक्त औषधि का कोई क्रय नहीं किया है।
कोडीन युक्त सिरप जो नशे में उपयोग किया जाता है, उसे नगद में पैसा लेकर विनोद फार्मा सुल्तानपुर को विक्रय किया है। वहीं औषधि निरीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अवगत कराया गया कि इस फर्म द्वारा भेजे गए बिल का सत्यापन किया गया है।
विनोद फार्मा के पास कोई अभिलेख नहीं हैं। श्री श्याम फार्मा के मालिक फर्जी बिल तैयार कर अवैध रूप से कोडिन सिरप को नसे में उपयोग लाने के लिये विक्रय किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को थाना अमीनाबाद में फार्म के प्रोपराइटर विशाल चौरसिया के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई गयी।



