बोलेरो से 11 लोगों की मौत से पसरा मातम, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलटी,11 लोगों की मौत

गोंडा। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की मौत हो गई। रविवार को
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत होने से चारों तरफ मातम का साया फ़ैल गया, जो भी इस हादसे को सुना वह विचलित हो गया। यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।
वहीं बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी लोग दर्शन के लिए निकले थे,तभी यह घटना घटी।
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालुपृथ्वीनाथ मंदिर का दर्शन कर वापस लौट रहे थे,एक ही परिवार के 9 लोगों समेत कुल 11 लोगों की मौत की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरग फ़ैल गयी। इस घटना पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए जिले के आलाधिकारियों को मौके पर तुरंत पहुंचने के निर्देश भी दिए है।



