अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

 इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लीनीशियंस का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन

आईएसपीसीसीओएन 2025 में चलेंगे हाइब्रिड अंतरराष्ट्रीय सत्र

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लीनीशियंस का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है।

आईएसपीसीसीओएन 2025 में हाइब्रिड अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक सत्र पर चर्चा की जाएगी।

संजय गांधी पीजीआई के एनेस्थेसियोलॉजी विभाग द्वारा इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लिनिशियंस के 11वें राष्ट्रीय और तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आईएसपीसीसीओएन 2025 का आयोजन कल यानि शनिवार को होने जा रहा है।

“डीनर्वेशन टू रेजेनरेशन” थीम के साथ, सम्मेलन क्रोनिक मस्कुलोस्केलेटल पेन मैनेजमेंट में डीनर्वेशन प्रक्रियाओं और रेजेनरेटिव थेरपी की विस्तारित भूमिका पर आधारित है।

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, जो इंटरवेंशनल पेन तकनीकों, उभरती हुई तकनीकों, प्रमाण-आधारित प्रथाओं में हुई प्रगति को साझा करेंगे। वहीं

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. पीके सिंह और विशिष्ट अतिथि संस्थान के कार्यवाहक निदेशक एवं डीन प्रो. शालीन कुमार उद्घाटन समारोह की शोभा बढायेंगें।

एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय धिराज आयोजन अध्यक्ष हैं, जो रणनीतिक मार्गदर्शन और समग्र नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। समिति के वरिष्ठ विशेषज्ञ प्रो. अनिल अग्रवाल, प्रो. वीरेंद्र रस्तोगी, प्रो. वीरेंद्र मोहन सलाहकार है।

आयोजन सचिव डॉ. संदीप खूबा आयोजन समन्वय का नेतृत्व कर रहे हैं। वैज्ञानिक सचिव डॉ. चेतना शमशेरी व वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. सुजीत गौतम के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक एजेंडा तैयार किया गया है।

आईएसपीसीसीओएन 2025 में दो दिनों के उच्च प्रभाव वाले शैक्षिक सत्र, मास्टरक्लास, वीडियो प्रदर्शन, पीआरपी, आरएफ तकनीकों, कैंसर पेन, हाइब्रिड अंतरराष्ट्रीय सत्र, और “हाउ आई डू इट” मॉड्यूल्स पर विशेषज्ञ- नेतृत्व वाली चर्चाएं शामिल हैं।

प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों और अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त संकाय की भागीदारी के साथ, सम्मेलन का उद्देश्य क्लिनिकल प्रैक्टिस को आगे बढ़ाना तथा नवाचार को बढ़ावा देना है। साथ ही भारत में पेन मेडिसिन के भविष्य को मजबूत करने के लिए किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button