देश की आजादी में जांबाज क्रांतिकारियों का योगदान – ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, दी बधाई, बांटी मिठाई

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। देश भर में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भारत माता के उद्घोष से गूंज उठा। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मिठाई का वितरण किया । साथ ही उन्होंने देशवासियों को 79 में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि
तिरंगा हमारी शान है, हमारा अभिमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
डिप्टी सीएम ने कहा
कि आज हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं, इसके पीछे उन जांबाज और देशप्रेमी क्रांतिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है, जिन्होंने देश की आजादी की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज हमारा देश बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है। हम विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने सभी देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।



