उत्तर प्रदेश

कैंसर से बचाव को अपने आस-पास व सगे सबंधियों को करें जागरूक -सीएम सिंह 

 आरएमएल डॉक्टरो ने कैंसर बचाव के दिए टिप्स 

 

 लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने कैंसर होने व निदान के बारे में जानकारी साझा की। बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर से बचाव के कार्यक्रम चलाया गया। जिसकी शुरुआत संस्थान निदेशक प्रो.सीएम सिंह, निदेशक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह, डा.नीतू सिंह, डा. सक्षम सिंह,डा. रोहिनी खुराना, सुमन सिंह, मुख्य नर्सिंग अधिकारी एवं कार्यरत नर्सिंग अधिकारी,कर्मचारी भी उपस्थित रहें। इसके साथ कार्यक्रम में जूम लिंक के माध्यम से भी स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।वहीं

संस्थान के निदेशक ने कैंसर से बचाव के लिए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नर्सिंग संर्वग को अवगत कराया कि हम इसके बारे में भली-भॉति जानते हैं। फिर भी अपने-अपने कार्य मे ब्यस्त होने के कारण इसे अनदेखा कर देते हैं और अपनी जॉच समय पर नही करा पाते हैं। निदेशक ने बताया कि हमें अपने साथ-साथ अपने रिश्तेदार व अपनी सोसाइटी में रह रहे लोगों को कैंसर से बचाव के बारे मे जागरूक करना है। क्योंकि आजकल कैंसर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है।

निदेशक ने बताया कि हमारे संस्थान में कैंसर के अनुभवी डाक्टर्स एवं जॉचों की सभी प्रकार सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसका आप सब को लाभ लेना चाहिए। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कैंसर से बचाव करना बहुत जरूरी है, ज्यादातर कैंसर धूम्रपान एवं एल्कोहल के इस्तेमाल से होता है। इस सम्बन्ध में लोगों को बताना है।

संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कैंसर रोग प्लास्टिक से बने वस्तु के प्रयोग करने से होता है। इसलिए प्लास्टिक से बने वस्तु के प्रयोग से बचना है। कैंसर से पीडित मरीज को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने योग्य आहार का सेवन करना चाहिए।

प्रो.रोहिनी खुराना रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम समझे इसे तो इससे बचा जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर डक्ट के द्वारा दर्द रहित होने वाली बीमारी है, प्रत्येक महिला को 30 साल के उम्र के उपरान्त ब्रेस्ट कैंसर की जॉच समय-समय पर कराते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेमोग्राफी इसके जॉच करने का मुख्य श्रोत है और समय से उपचार भी जरूरी है। कैंसर से पीड़ित कुछ लोगों को केवल एक ही उपचार दिया जाता है। ज्यादातर लोगों को कई तरह के उपचार दिए जाते है, जैसे कि सर्जरी के साथ कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी।

प्रो.नीतू सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सरवाइकल कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में महिलाओं में 20 फीसदी से 30 फीसदी ब्रेस्ट कैंसर पाया गया है। ब्रेस्ट कैंसर से बचाव से सम्बन्धित जानकारी अपने परिवार एवं समाज की महिलाओं को देना चाहिए। जिससे ससमय जॉच करा कर उचित इलाज करा सके। 21 से 65 तक के उम्र की प्रत्येक महिला को 3 वर्ष के अन्तराल में जॉच कराना चाहिए। सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कराना चाहिए। कैंसर से पीडित मरीज को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने योग्य आहार का सेवन करना चाहिए। कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को अपने शरीर की साफ-सफाई रखना एवं पूरी नींद लेना चाहिए व धूम्रपान का सेवन नहीं करना चाहिए।

डॉ. सक्षम सिंह, मेडिकल ऑन्कोलॉजी ने कैंसर के बारे में बताया कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को साफ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए व सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए। सुमन सिंह, मुख्य नर्सिंग अधिकारी ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम जागरूक रहें तो कुछ हद तक कैंसर को नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग अधीक्षिका द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button