उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, गुजरात के गांधीनगर विश्वविद्यालय का भ्रमण किया

अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों के साथ किया समझौता 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। विश्वविद्यालयों को तकनीकी में दक्ष बनाने के लिए फोकस जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का भ्रमण किया।

इस अवसर पर राज्यपाल की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के प्रमुख तकनीकी विश्वविद्यालयों हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ; तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर के मध्य विविध शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौता ज्ञापन पर प्रमुख बिंदु शामिल..

समझौता ज्ञापनों के अंतर्गत प्रमुख बिंदुओं पर सहमति में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एवं नवीन तकनीकों के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान व विकास, विविध शोध कार्यों के लिए विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का विनिमय, विश्वविद्यालयों की विविध अकादमिक गतिविधियों, कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में समन्वय तथा तकनीकी उपकरणों, इनक्यूबेशन सेंटर एवं कौशल विकास संसाधनों का सामूहिक व साझा उपयोग।

इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के शैक्षणिक संस्थानों के बीच तकनीकी नवाचार, सुरक्षा अध्ययन एवं व्यावसायिक कौशल के क्षेत्र में एक समन्वित ढांचा तैयार करना है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी आत्मनिर्भरता को बल मिले। इस अवसर पर राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलपतियों व अन्य द्वारा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button