डॉक्टरों ने आत्महत्या रोकथाम दिवस पर किया जागरूक
आरएमएल में मना आत्महत्या रोकथाम दिवस

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने आत्महत्या रोकथाम दिवस पर लोगों को जागरूक किया। बुधवार को
डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मानसिक रोग विभाग में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग के संकाय सदस्य डॉ ए.क्यू जिलानी, डॉ आकांक्षा शर्मा, डॉ अनुरंजन विश्वकर्मा, डॉ शान्तनु शुक्ला के साथ अन्य विभाग के संकाय सदस्य और मरीज के साथ परिजन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लेते हुए कहा कि मानसिक रोग और रोगियों के प्रति संवेदना, सहानुभूति के साथ व्यवहार करेंगे तथा आत्महत्या के रोकथाम के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
संस्थान का मानसिक रोग विभाग में प्रतिदिन मरीजों को देखा जाता है। इसके साथ विशेष ओपीडी, जैसे की नशा मुक्ति, महिला एवं बाल मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धावस्था एवं साइकोसोमैटिक ओपीडी का भी संचालन किया जाता है।



