उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्म

कलश यात्रा में आस्था भक्ति,उल्लास का संगम

आज होगा श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ

 

 गंगेश पाठक

अमेठी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कलश यात्रा में आस्था भक्ति का संगम देखने को मिला। अमेठी जिले की विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूदपुर के रामनाथपुर बड़ा में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व दिव्य, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धा और आस्था से सराबोर यह यात्रा पूरे क्षेत्र में भक्तिमय ऊर्जा का संचार कर गई।श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार, 4 मार्च यानि आज से होगा और समापन 11 मार्च को किया जाएगा। इस कथा का वाचन शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज (ज्योर्तिमठ, उत्तराखंड) के कृपा पात्र शिष्य आचार्य अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान कथा व्यास आचार्य महाराज ने प्रवचन में कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म, अन्याय और अत्याचार बढ़ता है, तब-तब भगवान स्वयं अवतरित होते हैं। उन्होंने भक्तों को धर्म और सत्कर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कलश यात्रा में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से नृत्य करते हुए वातावरण को संगीतमय और भक्तिमय बना दिया। संपूर्ण रामनाथपुर बड़ा में आध्यात्मिक आस्था की ऐसी धारा बही कि हर भक्त का हृदय प्रेम, श्रद्धा और आनंद से ओतप्रोत हो उठा। वहीं मुख्य यजमान के रूप में कैलाश नाथ मिश्रा ने पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। आयोजन के स्वागत एवं सहयोग में रामबहोर मिश्र, राम मूरत मिश्रा, प्रमोद कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, विनोद कुमार, रमेश नारायण मिश्रा, अनिरुद्ध कुमार, राहुल, रोहित, शुभम मिश्रा सहित अन्य श्रद्धालु सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। यह भव्य आयोजन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है। जिससे श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा श्रवण के लिए उमड़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button