उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

ईमानदारी व लगन से मिलती है कार्य में सफलता – कुमार केशव

केजीएमयू में मोटिवेशनल संगोष्ठी 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में मोटिवेशनल चर्चा की गयी। सोमवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकान्त द्वारा एक मोटिवेशनल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता कुमार केशव रहें। उन्होंने उप्र में लखनऊ समेत सभी मेट्रो रेल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुमार केशव वर्तमान में डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेन्ट (इंडिया) एण्ड अरबन मोबिलिटी कम्पेटेन्श हब फॉर यूरोपियन इन्वेसट बैंक के प्रोजेक्ट डायरेक्टर है।

उन्होंने चिकित्सकों, रेजिडेन्ट डाक्टर्स एवं स्वास्थ कर्मियों के बीच अपने अनुभवो को साझा किया। उन्हांने बताया कि लखनऊ और कानपुर मेट्रो परियोजनाओं को अनुमानित समय से पहले ही सम्पन्न कराया गया। उनका सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों और गुणवत्ता मापदंडों का पालन करने पर जोर रहता है। ज्ञात हो कि जून 2022 में यूपीएमआसी छोड़ने के बाद, उन्होंने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालन और रखरखाव के लिए डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला, जो अक्टूबर 2023 में चालू हो गया।

कुमार केशव ने बताया कि जीवन में गतिशीलता, समय का पालन, जनसेवा का भाव, ईमानदारी व लगन से कार्य करने पर ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। कुमार केशव ने केजीएमयू के चिकित्सकों की तारीफ करते हुए कहा कि देश विदेश में जैसे ही रोगी को पता चलता है कि इलाज करने वाला डाक्टर केजीएमयू से पढ़ा है तो उसकी आधी बीमारी तो ऐसे ही ठीक हो जाती है और उसका विश्वास भी बढ़ जाता है। वहीं

कार्यक्रम के संयोजक डा सूर्यकान्त ने बताया कि कुमार केशव से उनका सम्पर्क तब आया जब उन्होंने मैट्रो रेल कर्मियों के लिए कोविड पर उनका व्याख्यान रखा था। डा. सूर्यकान्त ने अपने सभी उपस्थित चिकित्सकों, रेजिडेन्ट डाक्टर्स एवं हेल्थ वकर्स को अपने जीवन में अपने कार्यों के प्रति समर्पण, सकारात्मकता और अपने लक्ष्य से जीवन को कैसे शिखर तक ले जाने के लिए केशव के कार्यों को प्रेरणादायी बताया।

विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. आरएएस कुशवाहा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर, डा. ज्योति बाजपेई, डा. अंकित कुमार उपस्थित रहें। डा. पंखुडी सरबाही ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर विभाग के समस्त जूनियर डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ कर्मी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button