उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

शीतला माता मंदिर पर लगा निःशुल्क नेत्र शिविर

400 लोगों का हुआ पंजीकरण, 225 नेत्र रोगी ऑपरेशन के लिए हुए चिन्हित

 

हरदोई। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। संडीला के शीतला माता मंदिर पर निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। बुधवार को पूर्व विधायक सण्डीला कुंवर महावीर सिंह की धर्म पत्नी व समाज सेविका रानी रीता सिंह (रानी भरावन) एवं कुंवर आनन्द सिंह अन्नू भईया के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के करीब हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचकर निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाया। शिविर के दौरान करीब 400 नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, उसमें 225 नेत्र रोगियों को चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए सीतापुर अस्पताल भेजा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से गजेंद्र बहादुर सिंह,अश्वनी मिश्र, जगत द्विवेदी, दिनेश पाल सिंह,रामकिशन तिवारी,अमीन अली, शुभेन्दु अस्थाना,सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें कि विगत कई दशकों से समाज सेविका रानी रीता सिंह द्वारा यह ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। जिससे समाज में असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन कर रही हैं। वहीं इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने समाज सेविका की जय जयकार करने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button