उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

एनसीसी कैडेटों का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण की शुरुआत

 शिविर में 600 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने किया प्रतिभाग

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। बुधवार को

एनसीसी ग्रुप लखनऊ की 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के नंबर 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन के मैदान पर शुरू हुआ। कैंप के प्रथम दिन कैडेटों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्यूमेंटेशन किया गया।

इस शिविर की औपचारिक शुरुआत 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी एवं शिविर के कमांडेंट कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने अपने उद्घाटन संबोधन करते हुए कैंप में हिस्सा लेने वाले लगभग 600 एनसीसी कैडेटों तथा उनके स्कूलों एवं कॉलेजों से आए हुए एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, केयरटेकर ऑफीसर्स तथा प्रशिक्षण से जुड़े सेना के पीआई स्टाफ का स्वागत किया ।

उन्होंने प्रशिक्षण योजना शिविर संबंधी हिदायतें एवं उनके खाने-पीने व रहने से संबंधित आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी । कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने एनसीसी कैडेटों को कैंप से होनेवाले विभिन्न लाभों का जिक्र करते हुए कैडेटों का आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान अधिकाधिक उत्साह व जोश के साथ अपना योगदान दें ।

गौरतलब हो कि इस शिविर में एनसीसी कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण जैसे फ़ायरिंग हथियार ट्रेनिंग , ड्रिल, युद्ध कौशल, मानचित्र अध्ययन एवं रेडियो टेलीफोनी जैसे विषयों को पीआई स्टाफ़ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान कैडेटों को व्यक्तित्व विकास, सैन्य इतिहास, सामान्य ज्ञान, नेतृत्व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर स्कूलों एवं कॉलेजों की एएनओ एवं सीटीओ द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस कैंप के दौरान कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button