Kgmu:ICAAICON 2025 का समापन समारोह
प्रो एस चूड़ामणि गोपाल, प्रो बीएनबीएम प्रसाद, प्रो. वेद प्रकाश रहे मौजूद

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चार दिवसीय चले ICAAICON 2025 समारोह का समापन किया गया। रविवार को
प्रो डा वेद प्रकाश विभागाध्यक्ष पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन की अगुवाई में समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर
में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एस. चूड़ामणि गोपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने अपने संबोधन ने श्रोताओं को प्रेरित किया और बेहतर रोगी परिणामों के लिए एलर्जी, अस्थमा और प्रतिरक्षा विज्ञान में अनुसंधान, शिक्षा और नवाचार को आगे बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही
मंच पर ICAAI के अध्यक्ष प्रो. सुरेश कूलवाल, आयोजन अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद, आयोजन सचिव प्रो. (डॉ.) वेद प्रकाश मौजूद थे। जिन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिनिधियों, संकाय सदस्यों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह के दौरान, शैक्षणिक उत्कृष्टता और शोध उपलब्धियों को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों के माध्यम से मान्यता दी गई। एम्स भुवनेश्वर के डॉ. रश्मि रंजन दास को वी. राजू पुरस्कार मिला, जबकि केजीएमयू की डॉ. शुभ्रा श्रीवास्तव को UCB ICAAI पुरस्कार प्रदान किया गया।
एम. सुंदरम युवा वैज्ञानिक पुरस्कार आरएमएल अस्पताल की डॉ. श्रुति को प्रदान किया गया, जबकि कश्मीर के डॉ. सैफ रहमान ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार जीता और डॉ. गौरव को सर्वश्रेष्ठ फ्री पेपर पुरस्कार मिला। इसी क्रम में
लेफ्टिनेंट जनरल प्रो. बीएनबीएम प्रसाद, पूर्व डीजीएचएस और राष्ट्रपति के मानद सर्जन ने भी मुंबई से आकर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा की अलर्जी अस्थमा के बचाव पर जानकारी साझा की। ज्ञात हो कि प्रो प्रसाद केजीएमयू में डीएम पल्मोनरी मेडिसिन कोर्स शुरू कराने और कोविड-19 महामारी के दौरान योगी सरकार के चिकित्सा सलाहकार के रूप में यूपी में सेवा प्रदान की।
उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत रूप से कोविड आईसीयू का दौरा करके और गंभीर रोगियों की देखभाल करके कई लोगों की जान बचाई। वह एक प्रतिष्ठित पल्मोनोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने फील्ड मार्शल मानेकशॉ के निजी चिकित्सक के रूप में कार्य किया, जिनकी उन्होंने अंत तक देखभाल की। उन्होंने बताया कि
डॉ. वेद प्रकाश, प्रोफेसर और प्रमुख पीसीसीएम केजीएमयू, आईजीएआईसीओएन के आयोजन सचिव ने उन्हें ब्रोन्कियल अस्थमा के नवीनतम उपचार पर एक व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया।
केजीएमयू की पूर्व कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की अध्यक्ष, बीएचयू की विशिष्ट प्रोफेसर, बाल चिकित्सा शल्य चिकित्सा, पद्मश्री डॉ. एस चूड़ामणि गोपाल, समापन समारोह की मुख्य अतिथि रही। उन्होंने कोविड-19 के दौरान उत्तर प्रदेश में डॉ. प्रसाद के योगदान और उत्तर प्रदेश में पल्मोनरी मेडिसिन के विकास के लिए केजीएमयू में डीएम कोर्स पल्मोनरी मेडिसिन शुरू करने के उनके दृढ़ प्रयास की बहुत सराहना की।
बैंगलोर के रहने वाले डॉ. प्रसाद ने कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तर प्रदेश की सेवा की। उन्हें कोविड कोविड होने के बावजूद भी गरीबों की मदद करने के उनके दृढ़ संकल्प में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने बतौर डॉक्टर पेशा को बखूबी निभा रहें हैं। वहीं प्रो. वेद प्रकाश द्वारा
कार्यक्रम का समापन ICAAICON 2025 के सफल समापन के उपलक्ष्य में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।



