कर्मचारियों के वेतन में देरी होने पर डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी
वेतन देरी होने का माँगा जवाब, जाँच के आदेश

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कर्मचारियों के वेतन में देरी होने को लेकर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जाहिर की। मंगलवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि
नेशनल हेल्थ मिशन के लगभग 98 हजार कर्मचारियों को जल्द ही वेतन भुगतान किया जाएगा। वेतन किन कारणों से अब तक नहीं दिया गया। इस मामले की जांच कराई जाएगी। तीन अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि
मीडिया में एनएचएम कर्मचारियों के वेतन भुगतान न होने से संबंधित खबरें प्रकाशित हुईं थीं। इसका संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लेते हुए नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने एनएचएम की निदेशक को पत्र लिखकर वेतन भुगतान संबंधी औपचारिकताएं समय से क्यों पूर्ण नहीं कराई गई। इसका कारण पूछा है। साथ ही मिशन निदेशक से प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीन अक्टूबर तक आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेतन न मिलने के मामले पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार हैं। लिहाजा कार्मिकों को समय से वेतन भुगतान किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी।



