मंडल रेल प्रबंधन ने स्लीपर कोच का लिया जायजा
छठ पर्व के चलते स्टेशन व्यवस्थाओं की जानी हकीकत

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। छठ पर्व को लेकर रेलगाड़िया में यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया गया।
छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ एवं वाराणसी रेलवे स्टेशन सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।
छठ पर्व बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसके दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान करते हैं। वहीं शनिवार को
मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने लखनऊ स्टेशन पर पर्व के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, टिकटिंग व्यवस्था, होल्डिंग एरिया, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा, क्यूआरटी टीम तथा CCTV मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण किया।
साथ ही गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद–दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन के स्लीपर कोचों में पेयजल एवं शौचालय की स्वच्छता का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री वर्मा ने कहा कि “छठ पर्व पर लखनऊ मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक यात्री को सुरक्षित, आरामदायक एवं सुखद यात्रा अनुभव प्राप्त हो।”
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहारों के इस अवसर पर किसी भी यात्री को असुविधा न हो तथा सभी आवश्यक सुविधाएँ उन्हें सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएँ। छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियाँ की गई है।
जिसके अंतर्गत स्टेशन पर बेहतर आवागमन एवं यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्मों, मुख्य द्वारों एवं प्रवेश–निकास बिंदुओं पर अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल (RPF) तथा वाणिज्यिक स्टाफ (टिकट चेकिंग स्टाफ) की तैनाती की गई है, ताकि यात्रियों की आवाजाही सुव्यवस्थित बनी रहे।
लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त 26 अक्टूबर को कुल 48 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें विभिन्न दिशाओं बिहार, कोलकाता, हावड़ा, दिल्ली, जयपुर, गुजरात एवं मुंबई के लिए संचालित होंगी।
जिनमें से 21 ट्रेनें बिहार की दिशा में चलाई जा रही हैं। टिकट वितरण की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए अनारक्षित टिकट काउंटरों एवं UTS मोबाइल टिकटिंग सुविधा को सशक्त किया गया है। साथ ही स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) का संचालन 24×7 किया जा रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। स्टेशन पर स्थापित 60 से अधिक CCTV कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके माध्यम से प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट घर, प्रवेश एवं निकास द्वार सहित पूरे स्टेशन परिसर पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।
नियंत्रण कक्ष से इन कैमरों की लाइव फीड की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी असामान्य स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली (Public Address System) के माध्यम से लगातार ट्रेन आगमन, प्रस्थान एवं प्लेटफार्म से संबंधित जानकारी प्रसारित की जा रही है।
साथ ही डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, मेगाफोन घोषणाएँ एवं सहायता काउंटर (Help Desk) के माध्यम से यात्रियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्मों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल, First Aid, स्वच्छ शौचालय तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षालय (Holding Areas) तथा अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु RPF महिला कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। बच्चों एवं वृद्ध यात्रियों की सहायता के लिए मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।



