सीएमओ ने क्षय रोगियों को बांटा पोषण किट
50 क्षय रोगियों को बीएन कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजीस ने लिया गोद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों को पोषण किट वितरित किया। शनिवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ठाकुरगंज स्थित टीबी सह संयुक्त चिकित्सालय में टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ पोषण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डा. एनबी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 50 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। क्षय रोगियों को राज्यपाल उप्र एवं विशाख जी जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में बीएन कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजीस द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एसपी सिंह ने अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा. एनबी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीएन कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजीस, लखनऊ के अध्यक्ष महेश सिंह पटेल तथा डा.अतुल सिंघल, जिला क्षय रोग अधिकारी, राम अवतार, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये क्षय रोग की उपचारावधि में पोषण पोटली की उपयोगिता के बारे अवगत कराया। साथ ही
डा. एनबी सिंह द्वारा अपने सम्बोधन रोगियों, उनके परिजनों तथा चिकित्सकीय स्टाफ को क्षय रोग से बचाव व निदान से अवगत कराया। उन्होनें अपने घर, परिवार तथा निकट के वातावरण में साफ सफाई रखते हुये स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डा.अतुल सिंघल ने भी सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रो. अजीत कुमार सिंह,विकास कुमार सचान, चिकित्सक, सहायक स्टाफ एवं एजाज अहमद अन्सारी, रजनीश श्रीवास्तव मौजूद रहे।



