उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

पुलिस मुठभेड़ में तीनों हत्यारे गिफ्तार

पुलिस ने तीसरे दिन हत्यारों को दबोचा, विधिक कार्रवाई जारी 

 

हैदरगढ़ बाराबंकी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत हत्या से जुड़े 3 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले 27 फरवरी को मृतक श्रीकांत दीक्षित के परिजनों ने स्थानीय कोतवाली हैदरगढ़ में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बाइट में बताया कि मुठभेड़ में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ मय हमराह पुलिस बल के साथ तलाश वांछित,चेकिंग में थे कि थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कनवा नहर से जासेपुर रोड पर एक वैगनार कार आते हुए दिखायी दी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वैगनार कार को रोकने का प्रयास किया गया तो वैगनार कार तेजी से भगाने लगे। जिससे कार पुलिया से टकरा गयी तथा बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं घायल गिरफ्तार अभियुक्त पहला राकेश कुमार पुत्र जवाहर लोध निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य अभियुक्तों में दूसरा पूर्णमासी, तीसरा राहुल पुत्रगण जवाहर लोध निवासीगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे निशांदेही से 1 अदद तमंचा 12 बोर व 1 जिंदा, 1 खोखा कारतूस, एक अदद वैगनार कार यूपी 32 पीएम 3868, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद आलाकत्ल बांका तथा एक अदद आलाकत्ल हथौड़ा बरामद किया गया। जिसमें आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण सगे भाई हैं । अभियुक्तगण द्वारा श्रीकान्त दीक्षित निवासी ग्राम पेचरुआ थाना हैदरगढ़ जपनद बाराबंकी से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 1,50,000/- रूपये उधार लिये गये थे जब श्रीकान्त दीक्षित द्वारा अभियुक्तगण से पैसा वापस मांगा जाता था तो बहाना बनाकर टाल देते थे। वहीं जब 27 फरवरी को श्रीकान्त दीक्षित अपनी मोटरसाइकिल से अभियुक्त राकेश कुमार की हैदरगढ़ में स्थित बेल्डिंग की दुकान पर पैसा मांगने गये थे, अभियुक्तगण द्वारा श्रीकान्त दीक्षित को विश्वास में लेकर अपनी दुकान के अन्दर ले जाया गया जहां मौका पाकर बांका व हथौड़ा से वार करके श्रीकान्त दीक्षित की हत्या कर दी तथा दुकान बन्द करके चले गये थे, रात्रि हो जाने पर अभियुक्तगण द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल बहुता गांव के पास एक कुँए में डाल दी गयी थी तथा मृतक के शव को वैगनार कार से ले जाकर जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवपुरी में शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था। मृतक के घर वापस न आने पर मृतक के पुत्र द्वारा 27 फरवरी को थाना हैदरगढ़ में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसे बीते 2 मार्च को मृतक श्रीकान्त दीक्षित का शव जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवपुरी में शारदा सहायक नहर में मिला था। जिस सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ में मुअसं.68/2025 धारा 3(5)/103(1)/238(A) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों में राकेश कुमार पुत्र जवाहर लोध निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी (घायल), पूर्णमासी पुत्र जवाहर लोध निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी,राहुल पुत्र जवाहर लोध निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों के बरामदगी में एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर,एक खोखा व जिन्दा कारतूस 12 बोर,एक अदद वैगनार कार यूपी 32 पीएम 3868, एक अदद मोटरसाइकिल,एक अदद आलाकत्ल बांका,एक अदद आलाकत्ल हथौड़ा बरामद किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button