उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

रक्षाबंधन पर बहनों को निःशुल्क बस यात्रा का तोहफा 

 रक्षाबंधन पर चलेगी अतिरिक्त बसें चालक परिचालकों मिलेगी प्रोत्साहन राशि

 

08 अगस्त सुबह 06 बजे से 10 अगस्त रात्रि 12 बजे तक फ्री यात्रा की सुविधा होगी उपलब्ध

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। रक्षाबंधन पर्व बहन भाई के रिश्तो को अटूट बंधन से बांधने के लिए निः शुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया गया। बुधवार को

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर परिवहन सेवा सुलभ कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 07 अगस्त से 12 अगस्त तक (06दिन) की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए।

जिससे कि लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर आवागमन में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में शत-प्रतिशत बसों को आनरोड किया जाए। बसों में आवश्यक कलपुर्जे एवं असेम्बलीज की व्यवस्था पूर्व से करा ली जाए। इस दौरान विषम परिस्थितियों को छोड़कर सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कोई भी अधिकारी कार्य स्थल से बिना सूचना दिये नहीं छोड़ेगा। साथ ही

परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,योगी आदित्यनाथ की घोषणानुसार रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष भी 08 अगस्त की सुबह 06 बजे से 10 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी माताओं,बहनों,बेटियों को परिवहन निगम निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करायेगी। परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी श्रेणी की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

वहीं एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने परिवहन मंत्री के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कराये जाने के निर्देश सभी क्षेत्रीय परिवहन निगम के अधिकारियों को दिये हैं।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में समस्त अनुबंधित बसों का संचालन कराया जाए और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के तहत लगाये जाए। समस्त क्षेत्रों द्वारा यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न गन्तव्यों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित कराये। बसों एवं बस अड्डों की साफ-सफाई बेहतर रखें। चेकिग दल मार्गों की सघन चेकिंग करे, ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चालक एवं परिचालक की एल्कोहल जांच कराई जाए।

जिससे कि सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके। सभी स्टापेज के अलावा मार्ग के मध्य में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा मिलेगी। एमडी परिवहन निगम ने बताया कि ऐसे चालक,परिचालक जिसमें संविदा के चालक परिचालक भी सम्मिलित होंगे, उक्त अवधि में उपस्थित होकर दैनिक रूप से बस संचालन करते हुए 1800 किमी. का संचालन पूर्ण करते हैं तो रूपये 1200 की प्रोत्साहन राशि उन्हें प्राप्त होगी।

प्रोत्साहन अवधि में 06 दिवस कार्य करने एवं उक्त निर्धारित किमी. से अधिक किमी अर्जित करने पर 55 पैसे प्रति किमी.की दर से अतिरिक्त भुगतान देय होगा। इसी प्रकार डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित होते हैं तो उन्हें एकमुश्त 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।

उन्होंने आग्रह किया कि सेवा प्रदाता परिचालको को अपने स्तर से अधिक दिवस ड्यूटी के लिए प्रेरित करेंगे।प्रोत्साहन अवधि में योजना की प्रात्रता के लिए सेवा का लोड फैक्टर 64 प्रतिशत अधिक होने पर संबंधित चालक,परिचालक को प्रोत्साहन राशि देय होगी। गत वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर संचालित बस उपयोगिता की तुलना में इस वर्ष रक्षाबंधन के समय संचालन में बस उपयोगिता कम आने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी।

एमडी परिवहन निगम ने निर्देश दिये हैं गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर एवं इटावा बस स्टेशनों पर यात्रियों की उपलब्धता अधिक रहती है। उक्त बस स्टेशनों पर आवश्कतानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

उक्त बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन धनराशि के उद्देश्य से 5000 रूपये प्रति स्टेशन की दर से प्रदान की जायेगी। उक्त बस स्टेशनों का रक्षाबंधन के पर्व पर बसों की संचालन व्यवस्था बनाये रखने में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों एवं पर्यवेक्षकों को उक्त बस स्टेशनों के क्षेत्रीय प्रबंधक स्वविवेक से प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button