उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

 शिक्षकों को एक दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण

 50 स्कूल शिक्षकों ने प्रशिक्षण सत्र में किया प्रतिभाग

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। स्कूली शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय; अधिष्ठाता इनोवैशन एवं सोशल आन्ट्रप्रनर्शिप प्रो भारतेन्दु नाथ मिश्र एवं सह अधिष्ठाता डॉ अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व में, इनोवेशन हब, एकेटीयू द्वारा “एक दिवसीय शिक्षकों के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।

इस प्रशिक्षण में 50 स्कूलों के टीचर्स ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण महीप सिंह, हेड इनोवेशन हब, एकेटीयू द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के शिक्षकों को Artificial Intelligence (AI) के मूल सिद्धांतों, नवीनतम उपकरणों एवं शैक्षणिक उपयोगों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम में AI आधारित शिक्षण उपकरणों, चैटबॉट्स, Generative AI एवं Data-driven learning पद्धतियों पर प्रायोगिक सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण सत्र का ट्रेनरों में विनीत सक्सेना Startup Founder, Setukrite Technologies Private Limited, यह उत्तर प्रदेश का एक AI आधारित स्टार्टअप है एवं रितु द्विवेदी – Seasoned Corporate Trainer for 14 years.

धन्यवाद ज्ञापन वंदना शर्मा, मैनेजर इनोवेशन हब, एकेटीयू द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन अनुराग त्रिपाठी, असिस्टन्ट इन्क्यबेशन मैनेजर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण से शिक्षक कक्षा में AI टूल्स का प्रभावी उपयोग कर पाएंगे और अपनी शिक्षण विधियों को और अधिक रोचक एवं आधुनिक बना पाएंगे। छात्रों के सीखने के अनुभव को और बेहतर बनाने में भी यह उन्हें मदद करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button