संयुक्त चिकित्सालय में दिवाली पर आकस्मिक चिकित्सा उपचार को ले ड्यूटी लिस्ट जारी
19 से 23 अक्टूबर तक स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। दीपोत्सव पर्व को लेकर चिकित्सालय में डॉक्टरों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश जारी हो गए।
शनिवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी सह संयुक्त चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर आकस्मिक चिकित्सा उपचार के लिए
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार चिकित्सा अधिकारियों के साथ नर्सिंग पैरामेडिकल,चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कर्मचारियों को तैनाती आदेश जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आदेशों के क्रम में 19 से 23 अक्टूबर तक आकस्मिक चिकित्सा उपचार के लिए तैनाती आदेश जारी किया गया है। जिसमें 19 अक्टूबर की सुबह में
डॉ अनित्या श्रीवास्तव एवं डॉक्टर ताबिंदा ख्वाजा महिला चिकित्सक डॉक्टर गीता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल, एमएलसी के लिए महिला चिकित्सक डॉक्टर गायत्री कनौजिया,नर्सिंग सारिका, फार्मासिस्ट अजय कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मी कुलदीप कुमार और सायं काल में डॉ रेनू सान्याल महिला चिकित्सक,एमएलसी
डॉ. गायत्री कनौजिया, नर्सिंग कर्मी नीतू, फार्मासिस्ट एमपी सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मी अजीत साहू की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रात्रि के दौरान डॉक्टर कपिल सिंह वर्मा, महिला चिकित्सक डॉक्टर रेनू सान्याल,एमएलसी गायत्री कनौजिया, नर्सिंग कर्मी रिचा,फार्मासिस्ट वीरेंद्र वर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मी विकास कुमार मौजूद रहेंगे।
दीपोत्सव के दिन यानि 20 अक्टूबर को डॉ अनूप अग्रवाल, डॉक्टर विवेक वर्मा, एमएलसी के लिए, महिला चिकित्सक डॉक्टर गीता अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेनू सान्याल,एमएलसी के लिए डॉक्टर शिप्रा सिंह नर्सिंग कर्मी कमलेश,नीतू पांडे, फार्मासिस्ट एमपी सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मी कुलदीप कुमार की तैनाती की गयी है और
सायं काल में शाहिद अंसारी, डॉ ताबिन्दा ख्वाजा, स्त्री रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल, एम एलसी के लिए डॉ शिप्रा सिंह, नर्सिंग कर्मी सोनिया, फार्मासिस्ट साबिस्ता जैदी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजीत शाहू तैनात रहेंगे।
रात्रि के दौरान डॉ शाहिद अंसारी, महिला चिकित्सक डॉक्टर ताबिंदा ख्वाजा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीता अग्रवाल एमएलसी डॉक्टर शिप्रा सिंह उपचारिका अर्चना, फार्मासिस्ट जर्रार अहमद, चतुर्थ श्रेणी कर्मी विकास कुमार की तैनाती की गयी है।
डॉ सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को प्रातः काल डॉ पीके श्रीवास्तव, डॉ. शिप्रा सिंह, महिला चिकित्सक डॉ ताबिन्दा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेनू सान्याल एमएलसी के लिए डॉक्टर शिप्रा सिंह उपचारिका नीतू देवी, फार्मासिस्ट जितेन्द्र कुमार,चतुर्थ श्रेणी कर्मी कुलदीप कुमार सायं काल में
डॉ अनित्या श्रीवास्तव, महिला चिकित्सक डॉक्टर तबिंदा ख्वाजा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीता अग्रवाल, एमएलसी डॉक्टर शिप्रा सिंह, उपचारिका सारिका, फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी अजीत शाहू रात्रि में डॉ रवि शेखर महिला चिकित्सक डॉक्टर तबिंदा ख्वाजा,
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीता अग्रवाल एमएलसी डॉक्टर शिप्रा सिंह नर्सिंग कर्मी रिचा, फार्मासिस्ट अजय कुमार,चतुर्थ श्रेणी कर्मी विकास कुमार मौजूद रहेंगे। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि
22 अक्टूबर को प्रातः कालीन डॉक्टर एस के पाण्डेय, एवं डॉ कर्मवीर, महिला चिकित्सक डॉक्टर रेनू सान्याल स्त्री रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल डॉ रेनू सान्याल, एमएलसी डॉक्टर शिप्रा सिंह, नर्सिंग कर्मी नीतू, फार्मासिस्ट एमपी सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मी कुलदीप कुमार सायं काल में
डॉ शिप्रा सिंह महिला चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेनू सान्याल मोच के लिए डॉक्टर शिप्रा सिंह नर्सिंग कर्मी सोनिया फार्मासिस्ट राजेश बजाज चतुर्थ श्रेणी कर्मी अजीत साहू रात्रि में डॉक्टर कपिल सिंह वर्मा, महिला चिकित्सा डॉ शिप्रा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल
डॉ रेनू सान्याल, महिला चिकित्सक डॉक्टर शिप्रा सिंह नर्सिंग कर्मी रिचा फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मी विकास कुमार मौजूद रहेंगे। डॉ एस पी सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रातः कालीन में डॉक्टर राजेश प्रजापति डॉक्टर शिप्रा सिंह महिला चिकित्सक डॉक्टर तबिंदा ख्वाजा, स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ गीता अग्रवाल, एमएलसी के लिए महिला चिकित्सा के डॉक्टर गायत्री कनौजिया, नर्सिंग कर्मी नीतू फार्मासिस्ट अर्चना श्रीवास्तव चतुर्थ श्रेणी कर्मी कुलदीप कुमार और सायं काल में डॉ गायत्री कनौजिया, महिला चिकित्सा के गायत्री कनौजिया स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर गीता अग्रवाल, मोच के लिए डॉक्टर गायत्री कनौजिया नर्सिंग कर्मी सोनिया फार्मासिस्ट अजय कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मी अजीत साहू और रात्रि में डॉक्टर कर्मवीर सिंह महिला चिकित्सक में डॉक्टर गायत्री कनौजिया स्त्री रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल डॉक्टर गीता अग्रवाल, एम एलसी के लिए डॉक्टर गायत्री कनौजिया, नर्सिंग कर्मी मंजू फार्मासिस्ट राजेश बजाज चतुर्थ श्रेणी कर्मी विकास कुमार की तैनाती आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आकस्मिक चिकित्सा विभाग में डॉक्टर एके रामचंदानी चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर शाहिद अंसारी निश्चेतज्ञ डॉक्टर रंजना वाला नेत्र शल्यक,डॉक्टर राजेश प्रजापति अस्थि रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर अनित्या श्रीवास्तव नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विभाग में गीता अग्रवाल एवं
डॉ रेनू सान्याल स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सालय में ऑन कॉल उपस्थित होकर अपने दायित्वों को संभालेगी। जिसमें सभी चिकित्सक नर्सिंग कर्मी फार्मासिस्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।जिससे मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े।



