बलरामपुर अस्पताल के गेट पर कैटल ट्रैप निर्माण कार्य जारी
मरीजों व परिजनों के आवागमन को किया बदलाव

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। बलरामपुर अस्पताल के गेट नंबर एक पर निर्माण कार्य के चलते आवागमन में बदलाव किया गया। अस्पताल के गेट संख्या 1पर कैटल ट्रैप का नवीन निर्माण कार्य किया जा रहा है।
जिससे मरीजों एवं आगंतुकों की सुरक्षा को देखते कार्य कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि पूर्ववर्ती कैटल ट्रैप अत्यंत जर्जर हो चुका था। जिससे चोट लगने या दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। इसलिए
निर्माण कार्य के चलते मुख्य मार्ग को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, ताकि कार्य सुरक्षित रूप से पूर्ण हो सके। हालांकि, मुख्य द्वार के बगल में स्थित छोटा पैदल द्वार मरीजों एवं कर्मचारियों की आवाजाही के लिए खुला रखा गया है।
साथ ही एसएसबी बिल्डिंग में स्थित दो वैकल्पिक प्रवेश द्वार खोले गए हैं, जहाँ पर सुरक्षा गार्ड, ट्रैफिक कर्मी एवं अस्पताल स्टाफ को तैनात किया गया है ताकि व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु और सुरक्षित बनी रहे।
साथ ही शनिवार को निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. कविता आर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला तथा अन्य अधिकारियों ने स्वयं स्थल पर उपस्थित रहकर लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण एवं यातायात नियंत्रण करते रहे, जिसके फलस्वरूप स्थिति सामान्य बनी रही। वहीं
चिकित्सालय प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा सोमवार से मुख्य द्वार पूर्ववत रूप से पुनः रोगियों एवं अन्य के लिए खोल दिया जाएगा।



