उत्तर प्रदेश

तेज रफ़्तार बीएमडब्ल्यू पेड़ से टकराई बाल बाल बचा वाहन चालक

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को पहुंचाया अस्पताल 

 

मुकेश कुमार 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। निजी वाहनों की रफ़्तार और रील बनाने का खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा । रविवार को बीबीडी क्षेत्र के सतरिख चिनहट मार्ग पर बीएमडब्ल्यू कार तेज गति से मिनी रोड पर रील बनाने के चक्कर में पीपल के पेड़ से टकराकर छिन्न भिन्न हो गई गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोग बाल बाल बच गए।

जिसमें गाड़ी की अधिक स्पीड होने के चलते पेड़ की जड़ों में घुस गई। मौके पर हादसे को सुनते ही आस पास के लोग जमा हो गए और राहगीरों ने कार में सवार लोगो की सीसा तोड़कर बाहर निकाला। जिसमें गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित बच गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने 112 पर सूचना देते हुए मामले से अवगत कराया जिसपर आपातकालीन पुलिस सेवा द्वारा अपने निजी वाहन से गाड़ी में सवार लोगों को मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी बीबीडी अजय नारायण ने बताया कि

मामला लखनऊ बाराबंकी सीमा के बीच का है। जहां पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर सीमा के विवाद को सुलझा कर घायलों का उपचार के लिए भेज दिया है वहीं सतरिख कोतवाली चौकी मानपुर चौकी प्रभारी का कहना है कि घटना लखनऊ सीमा में हुई है। इस घटना से हमारे जिले का यह हमारे थाना क्षेत्र का कोई संबंध नहीं है। हादसे से कोई हताहत होने की बात सामने नहीं आयी है। मामले पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह सभी सुसांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र कुंवर बहादुर खेड़ा गांव के निवासी है, नवयुवक लड़कों की गलती की वजह से यह गाड़ी पेड़ से टकराई है। उन्हीं के मोबाइल से परिजनों को घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button