उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

 धरा सेवा शिव सेवा अभियान के तहत पौध रोपण कर जवानों को किया समर्पित

राजधानी मोहनलालगंज क्षेत्र में किया पौधारोपण 

 

 लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवानों के लिए पौधारोपण किया। शुक्रवार को

देश के लिए वीरगति प्राप्त बलिदानियों को पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा प्रकल्प, युवा अभ्युदय मिशन ने अपना पौधा रोपण अभियान समर्पित किया है। इस अभियान को सावन माह में राष्ट्रीय स्तरीय पर “धरासेवा-शिवसेवा 2025” नाम से कैंपेन चलाया गया।

जिसे मोहनलालगंज में दो कॉलेजों में जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट के वाइस चेयरमैन शिव प्रकाश सिंह और वही महाराणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी साइंसेज परिसर में निर्देशक डॉक्टर डॉक्टर प्रीति मिश्रा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।पौधारोपण उपरांत सभी विद्यार्थियों को युवा अभ्युदय मिशन द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

आश्रम सदस्यों एवं मिशन के युवाओं ने शिक्षक-विद्यार्थियों के साथ परिसर में पौधे लगाये। और सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक पक्ष को रखा। पौधा रोपण में आम, अमरूद, जामुन, आवला, बेल शरीफा आडू, नाशपाती, महुआ, अंगूर,अनार , पीपल, बरगद, नीम, कनेर, अनार, चांदनी, गुड़हल, हरसिंगार, रातरानी गुलाब, मनोकामनी, कनेर, सहजन के 500 फलदार , फूलदार और छायादार पौधे रोपित किए गए।

कॉलेज के विद्यार्थियों को अपने द्वारा लगाए गए और पौधे की देख-भाल का दायित्व सौंपा गया। कैंपेन के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सावन माह में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और आध्यात्मिक गुरु प्रो. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ की प्रेरणा से देशभर के अलग-अलग शहरों तथा ग्रामीण इलाकों सहित स्कूल एवं कॉलेज में पौधारोपण का कार्य निरंतर किया जाता है,तथा लोगों को पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूकता लाना है।

गत 6 वर्षों में इस कैंपेन के तहत लगभग 3.0 लाख पौधे देश के 60 से भी ज़्यादा शहरों में, ऐसे स्थानों पर जहाँ उनकी देखभाल भी की जा सके, रोपित किए जा चुके है जिसमें लगभग 6000 से अधिक सेवादारों का योगदान रहा।

ज्ञातव्य हो कि आज प्रकृति के संरक्षण के लिए भारत में लगभग 500 करोड़ पेड़ों की आवश्यकता है। जिसकी पूर्ति के लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ समाज को भी अग्रसर होकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। इस विचार को क्रियान्वित करते हुऐ आश्रम के संस्थापक एवं दिल्ली विश्विद्यालय के प्रोफेसर डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ द्वारा वर्ष 2019 में ‘धरासेवा शिवसेवा’ कैंपेन को प्रारंभ किया गया।

इस वर्ष भी सावन में यह कार्य अनवरत जारी है और अब तक विभिन्न स्थानों पर लगभग 5000 पौधे लगाये जा चुके हैं।

आज इस पवित्र कार्य में आश्रम के सदस्यों के साथ, युवा सदस्य के साथ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी

उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। इस अवसर युवा अभ्युदय मिशन के गाजियाबाद आश्रम से अभय उपाध्याय रोहित केसरी, शीतल दीदी, ईसान गर्ग, यश अग्रवाल उपस्थित हुए। साथ ही लखनऊ इकाई सदस्यो ने आश्रम पटक पहना कर कॉलेज प्रबंधन को सम्मानित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button