उत्तर प्रदेशजीवनशैली

आयुर्वेद में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का हुआ गठन

अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में हैकथॉन आयोजित 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए हैकथॉन का आयोजन किया गया। गुरुवार को टुड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्थित मालवीय कक्ष में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली द्वारा आयोजित नव प्रवर्तन आइडिया हैकाथन के अंतर्गत स्नातक एवं परास्नातक छात्रों ने आयुर्वेद में नवाचार के लिए अपने प्रस्तावो को प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों के मूल्यांकन के लिए अस्पताल द्वारा गठित कमेटी के सभी सदस्यों ने छात्रों के विचारों व प्रस्तावों का मूल्यांकन किया और छात्रों के प्रस्तावों को चुन कर अग्रिम चक्र के मूल्यांकन के लिए आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम प्रतिभागियों में डॉ . मुक्ता शुक्ला ,डॉ अभिषेक मिश्रा, आनंद पांडेय , आरती नायक डॉ संयुक्ता मिश्रा , डॉ अलका सिंह शामिल रही। साथ ही हैकाथन संगोष्ठी की अध्यक्षता अस्पताल के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. माखनलाल ने की।वहीं प्राचार्य ने छात्रों के आइडिया की सराहना की और आयुर्वेद में नवपरिवर्तन के लिए प्रेरित किया।वहीं संगोष्ठी के कॉर्डिनेटर डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि संस्था में इसके अतिरिक्त एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का गठन किया गया है। जिसमें आयुर्वेद में नवाचार नवपरिवर्तन के लिए छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का आयोजन इसी के अंतर्गत किया गया है। इस संगोष्ठी में एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष संस्था के प्राचार्य प्रो. माखनलाल एवं सदस्य प्रो. अंजना द्विवेदी, प्रो.आरबी यादव, डॉ. शची श्रीवास्तव, डॉ. गुरमीत राम, डॉ. शिखा शर्मा एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संजीव सक्सेना द्वारा किया गया और चिकित्साअधिकारी डॉ. धर्मेद्र ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button