उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमले पर वाहिनी ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने जताई नाराजगी

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिन्दुओं की निर्मम हत्या पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नाराजगी जताई है।

शनिवार को राष्ट्रीय युवा वाहिनी, बहराइच के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने जारी बयान जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हिन्दुओं की पहचान पूछकर की गई बर्बर हत्याओं पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने इस भीषण आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि 27 के स्थान पर 270 आतंकवादियों का सफाया कर देश को आतंकवाद से मुक्त किया जाए।

अरुण तिवारी ने कहा कि जिस तरह से निर्दोष हिन्दू नागरिकों को धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है, वह मानवता के खिलाफ है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है। उन्होंने यह भी कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कठोर कार्रवाई आवश्यक है।

इस संबंध में अरुण तिवारी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजते हुए तत्काल कठोर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि

राष्ट्रीय युवा वाहिनी बहराइच के नेतृत्व में जिले में जल्द ही व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा ताकि आतंकवाद के खिलाफ आम जनमानस को भी जागरूक किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button