उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

24 को टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव

राजकीय आईटीआई में एक हज़ार पदों पर होगी भर्ती

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नौकरी की तलाश करने वालों के लिए सुनहरा अवसर मिलने वाला है। राजधानी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में 24 अप्रैल गुरुवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ एवं पंतनगर द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल 1000 पदों पर अप्रेन्टिसशिप एवं अस्थायी कामगारों की भर्ती की जाएगी। मंगलवार को

यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि कैंपस ड्राइव में महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और यह रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि लखनऊ प्लांट में अप्रेन्टिसशिप के लिए इंजीनियरिंग व्यवसाय में आईटीआई पास 18 से 25 वर्ष के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जबकि अस्थायी कामगार के पद पर वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनके पास एक वर्ष का कार्यानुभव हो तथा आयुसीमा 18 से 32 वर्ष हो। अप्रेन्टिसशिप के लिए ₹13,060 प्रतिमाह स्टाइपेन्ड तथा अस्थायी कामगार के रूप में ₹14,827 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

पंतनगर प्लांट में अप्रेन्टिसशिप के लिए इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग व्यवसाय में आईटीआई पास 18 से 25 वर्ष के अभ्यर्थी पात्र होंगे, जबकि अस्थायी कामगार पद के लिए इंजीनियरिंग व्यवसाय में आईटीआई एवं एक वर्ष का अनुभव आवश्यक है। जिनकी आयुसीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। पंतनगर में अप्रेन्टिसशिप हेतु ₹11,558 स्टाइपेन्ड एवं अस्थायी कामगार के रूप में ₹13,409 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

सभी चयनित अभ्यर्थियों को कैंटीन, ट्रांसपोर्ट, पीएफ, ईएसआईसी जैसी सुविधाएं कम्पनी द्वारा दी जाएंगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों सहित 24 अप्रैल को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में उपस्थित होना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button