कल से 18 तक अग्निवीर भर्ती रैली का होगा शुभारम्भ
अयोध्या के डोगरा रेजीमेंटल सेंटर ग्राउंड से होगी शुरूआत

अयोध्या। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। देश की रक्षा करने का जूनून संजोये युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली के दरवाजे खोल दिए गए हैं। कल
भर्ती रैली के पहले दिन अमेठी और कौशांबी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के उप महानिदेशक भर्ती (राज्य) ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड से झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत करेंगे ।
सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों (अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर) के अभ्यर्थियों लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली 5 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित की जा रही है।
यह उत्तर प्रदेश में 2025 के लिए रैली की पहली श्रृंखला होगी और इसमें 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भाग लेंगे। यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर क्लर्क, क्लर्क,एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) के रिक्त पदों के लिए की जा रही है।
इस रैली के दौरान सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए भी भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आएँ या किसी भी अनुचित तरीके का सहारा न लें।
सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थियों का चयन करना है।



