उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

 25 स्काउट गाइड के सदस्यों ने निभाई सक्रिय भूमिका

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा स्वच्छता पार्किंग प्रबंधन जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल जिला संघ द्वारा 21-22 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय पार्किंग प्रबंधन और स्वच्छता जनजागरूकता अभियान मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के निर्देशन में चलाया गया।

वहीं अभियान का आयोजन जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) रजनीश गुप्ता तथा जिला आयुक्त (गाइड) डॉ. दीक्षा चौधरी और जिला आयुक्त (स्काउट) अरिजीत सिंह के कुशल निर्देशन में किया गया। जिसमें स्काउट्स-गाइड्स के 25 सदस्यों ने पार्किंग प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस दौरान स्काउट-गाइड सदस्यों द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय परिसर में रेल कर्मियों से उचित स्थान पर वाहन पार्किंग व्यवस्था का पालन करने तथा मण्डल कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की गयी। इस अवसर पर अनुज कुमार, एसएमएस आजमी, सुधीर खरे, शान्तनु पाण्डेय, कु. प्रिया पुरवार, दानिश आजमी, नसीम अख्तर, गंगा शंकर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, प्रियंका महाराज, मनीष पाण्डेय, आसिफ, कौसर आजमी, अनुज यादव, मयंक दुबे, रोहित प्रसाद, राहुल, कु. शोभा, कु. स्वाती पाण्डेय, कु. सृष्टि श्रीवास्तव, कु. प्राची गौतम, कु. मोनिका शर्मा सहित अन्य स्काउट-गाइड उपस्थित थे।

इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल जिला संघ द्वारा बीते 21 जुलाई को आयोजित यातायात प्रबंधन और स्वच्छता जनजागरूकता अभियान मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्ग दर्शन में श्रावण मास के विशेष अवसर पर भगवान गोला गोकरननाथ के दर्शनार्थी एवं श्रद्धालुओं के गोला गोकरननाथ स्टेशन पर आवागमन करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैलानी ग्रुप के स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा गोला गोकरननाथ रेलवे स्टेशन एवं मंदिर परिसर में, भीड़ प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया गया और स्वच्छता जागरूकता में सक्रिय योगदान दिया गया।

इस दौरान उन्होंने गोला गोकरननाथ रेलवे स्टेशन परिसर में उचित पार्किंग व्यवस्था का पालन करने और स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए यात्रियों व आमजन मानस को जागरूक भी किया। इस अभियान में मैलानी स्काउट एवं गाइड ग्रुप लीडर देव सिंहानियां तथा रोवर लीडर सुनील कुमार सहित अन्य स्काउट-गाइड सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button