लोक भवन में स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने को लगा कैंप

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में हेल्थ कार्ड बनाने को कैंप लगाया गया। मंगलवार को लोक भवन में दो दिवसीय स्टेट हेल्थ एजेंसी साचीज द्वारा ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ के अंतर्गत स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा एवं उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. पूजा यादव के निर्देशानुसार कैंप प्रक्रिया पूरी की गयी। वहीं कैंप में लोकभवन के सरकारी सेवकों एवं सेवानिवृत्त सेवकों एवं उनके आश्रितों के योजना सम्बन्धी ऑनलाइन फॉर्म भरे गए और उनकी e-KYC कर ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ के स्टेट हेल्थ कार्ड बनाए गए। कैंप में लगभग 445 लोग उपस्थित हुए,जिनकी योजना संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया। इस कैंप का उद्देश्य ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ के प्रति लोगों को जागरूक करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। भविष्य में भी इसी प्रकार के कैंप आयोजित करने का लक्ष्य रखते हुए स्टेट हेल्थ एजेंसी योजना एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है। जिससे लोग इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें और स्वयं से स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने के लिए जागरूक रहें।